Jagannath Rath Yatra: कल निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा, छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े मंदिर में तैयारी पूरी…देखें तस्वीरें

Jagannath Rath Yatra: पुरी के अलावा पूरे छत्तीसगढ़ में भी रथयात्रा निकाली जाएगी । बात करें एमसीबी जिले के चिरमिरी की तो यहां छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा श्री जगन्नाथ मंदिर स्तिथ है जो ग्यारह काठी का बना है और 95 फिट ऊंचा है ।

Jagannath Rath Yatra: कल निकाली जाएगी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा, छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े मंदिर में तैयारी पूरी…देखें तस्वीरें

Jagannath Rath Yatra, image source: ibc24

Modified Date: June 26, 2025 / 08:55 pm IST
Published Date: June 26, 2025 8:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • चिरमिरी में है छतीसगढ़ का सबसे बड़ा जगन्नाथ मंदिर
  • पुरी में रखी गई मूर्ति से यहां की मूर्ति करीब 6 इंच छोटी
  • 2006 में की गई मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा

मनेंद्रगढ़: Jagannath Rath Yatra 2025 , कल यानि 27 जून को भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी । पुरी के अलावा पूरे छत्तीसगढ़ में भी रथयात्रा निकाली जाएगी । बात करें एमसीबी जिले के चिरमिरी की तो यहां छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा श्री जगन्नाथ मंदिर स्तिथ है जो ग्यारह काठी का बना है और 95 फिट ऊंचा है । श्रमदान और जनसहयोग से बना यह मंदिर पोड़ी इलाके में स्तिथ है । मंदिर में रथयात्रा को लेकर तैयारी पूरी हो गई है।

ब्रह्मलीन कल्पतरु पुरी जी महाराज के नेतृत्व में इस मंदिर का काम 1981 में ध्वजारोहण करने के बाद शुरू हुआ था । चिरमिरी में रहने वाले उत्कल समाज के चार हजार परिवार के लोगों के अलावा अन्य सामाजिक राजनीतिक लोग मन्दिर के निर्माण में आगे आये और 2006 में मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई ।

 ⁠

यहाँ उड़ीसा से लाई गई नीम की लकड़ी से बनी श्री जगन्नाथ बलभद्र और सुभद्रा की मूर्ति स्थापित है । पुरी में रखी गई मूर्ति से यहां की मूर्ति करीब 6 इंच छोटी है । मन्दिर को बनाने के लिए उड़ीसा से कारीगर आये थे ।

यहां बड़ी संख्या में यहां श्रद्धालु दर्शन करने के लिए आते हैं। आने वाले समय में यहां विमला और लक्ष्मी जी का मंदिर भी बनना है, जिसका काम शुरू हो चुका है । पुरी से आये हुए पंडा के द्वारा ही यहां सुबह से रात तक की पूजा की जाती है । आपको बता दें कि यहां हर साल इस मंदिर से रथयात्रा निकाली जाती है, जो चिरमिरी शहर का भ्रमण करते हुए वापस मन्दिर तक आती है ।

read more:  CG Police Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, एक साथ 15 निरीक्षकों का ​स्थानांतरण, बदले गए कई थाना प्रभारी…देखें सूची

read more:  शुभांशु और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पहुंचने पर जश्न का माहौल


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com