Maihar News: मैहर में दिनदहाड़े घर के सामने से उड़ाई गई मोटरसाइकिल, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, वीडियो देखकर भौंचक्के रह गए लोग…

मैहर शहर में इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। चोर इतने बेखौफ हो चुके हैं कि अब दिनदहाड़े घर के सामने से वाहन चोरी करने लगे हैं।

Maihar News: मैहर में दिनदहाड़े घर के सामने से उड़ाई गई मोटरसाइकिल, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात, वीडियो देखकर भौंचक्के रह गए लोग…

maihar news

Modified Date: October 7, 2025 / 10:35 am IST
Published Date: October 7, 2025 10:33 am IST
HIGHLIGHTS
  • मैहर में दिनदहाड़े घर के सामने से मोटरसाइकिल चोरी
  • एक हफ्ते में तीसरी वाहन चोरी की घटना
  • घटना सीसीटीवी में कैद, आरोपियों की पहचान जारी

Maihar News: मैहर: मैहर शहर में इन दिनों चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। चोर इतने बेखौफ हो चुके हैं कि अब दिनदहाड़े घर के सामने से वाहन चोरी करने लगे हैं। ताजा मामला मैहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बॉस कॉलोनी का है, जहां मंगलवार दोपहर को अज्ञात चोरों ने एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल घर के बाहर से ही चुरा ली। हैरानी की बात यह है कि यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

लगातार बढ़ रही हैं वाहन चोरी की घटनाएं

बॉस कॉलोनी में हुई यह घटना एक हफ्ते के भीतर तीसरी वाहन चोरी की वारदात है। इससे इलाके में रहने वाले लोग भयभीत हैं और पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दोपहर के समय, जब आसपास के लोग जागरूक और सक्रिय रहते हैं, तब भी वारदात को अंजाम देकर आराम से फरार हो जा रहे हैं।

घटना का पूरा विवरण

Maihar News: पीड़ित युवक ने बताया कि वह रोज की तरह दोपहर में अपनी बाइक घर के सामने खड़ी करके अंदर गया था। कुछ ही मिनटों में जब वह बाहर आया तो देखा कि बाइक गायब है। तत्काल आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिनमें दो युवक बाइक को चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों आरोपी हेलमेट पहनकर आए थे ताकि उनकी पहचान न हो सके। उन्होंने बड़ी सफाई से लॉक तोड़ा और बाइक लेकर मौके से फरार हो गए।

 ⁠

पुलिस जांच में जुटी, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं

Maihar News: घटना की जानकारी मिलने पर मैहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज जब्त कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, पीड़ित परिवार और मोहल्ले वालों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने की मांग की है।

स्थानीय लोगों में रोष

इलाके में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से स्थानीय लोग नाराज हैं। लोगों का कहना है कि चोर बेखौफ होकर अपराध कर रहे हैं।

read more: Free Fire Max Redeem Codes Today: 7 अक्टूबर को खुल रहा है एक गुप्त खजाना… फ्री फायर मैक्स रिडीम कोड्स से जानिए क्या मिलेगा आपको? 

read more: Sarguja News: सरगुजा में आदिवासी युवक की हत्या से गांव में सनसनी… संदेह बना मौत की वजह 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।