Manendragarh News: मनेंद्रगढ़ में भूपेंद्र क्लब की जमीन से हटेगा अवैध कब्जा, नोटिस के बाद दुकानदारों की बढ़ी चिंता
Manendragarh News: भूपेंद्र क्लब की जमीन पर दुकान बनाकर पिछले पचास सालों से दुकानदार व्यापार कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं । ऐसे में दुकान का सामान खाली करने की मिली नोटिस से हड़कंप मच गया है ।
Manendragarh News, image source: ibc24
- दुकान बनाकर व्यवसाय कर रहे 22 दुकानदारों को प्रशासन ने नोटिस दिया
- भूपेंद्र क्लब की जमीन पर दुकान बनाकर पिछले पचास सालों से चला रहे व्यापार
मनेंद्रगढ़: Manendragarh News, जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में शहर के अंदर भूपेंद्र क्लब की जमीन से कब्जा हटाने की कार्यवाही होनी है । इसके लिए जमीन में दुकान बनाकर व्यवसाय कर रहे 22 दुकानदारों को प्रशासन ने नोटिस दिया है । बेदखली नोटिस के खिलाफ याचिका दायर करने वालों को कोर्ट से भी राहत नहीं मिली है, ऐसे में दुकानदारों की चिंता बढ़ गई है ।
भूपेंद्र क्लब की जमीन पर दुकान बनाकर पिछले पचास सालों से दुकानदार व्यापार कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं । ऐसे में दुकान का सामान खाली करने की मिली नोटिस से हड़कंप मच गया है । दुकानदार इस बात को लेकर चिंतित है कि आखिर वे अब कहां जाएं और अपने परिवार का जीवकोपार्जन कैसे कर सकेंगे ।
दुकान बन्द होने से रोजी रोटी का संकट
आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ नगर पालिका के बस स्टैंड इलाके में इन दुकानदारों की भोजनालय, होटल, डेयरी, टेलरिंग, मोबाइल, फर्नीचर आदि की दुकानें संचालित थी। जिसके बन्द होने से इनके सामने रोजी रोटी का संकट आ जायेगा। अपनी समस्या को लेकर मंत्री से लेकर कलेक्टर तक से ये मिल चुके हैं, पर कोई समाधान नहीं निकला ।
दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन दुकान तोड़ता है, तो सरकार उन्हें यही दुकान बनाकर दे दे, जिससे उन्हें राहत मिल सके । वहीं एसडीएम लिंगराज सिदार का कहना है कि सरकारी जमीन में हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जाएगी ।

read more; उप्र : बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के स्मारक का 10 जून को उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री

Facebook



