Raigarh News: कांग्रेस सरकार में हुए कई घोटाले…नहीं बख्शा जाएगा कोई भी दोषी, सीएम साय का बड़ा बयान

Raigarh News: शराब घोटाले में आबकारी अधिकारियों पर कार्रवाई के मामले में सीएम ने कहा कि पिछली पांच साल की कांग्रेस सरकार में अनेकों घोटाले हुए। केंद्र और राज्य की एजेंसियां इसकी जांच कर रही है।

Raigarh News: कांग्रेस सरकार में हुए कई घोटाले…नहीं बख्शा जाएगा कोई भी दोषी, सीएम साय का बड़ा बयान
Modified Date: July 10, 2025 / 05:03 pm IST
Published Date: July 10, 2025 5:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मोदी की गारंटी के तहत हर वादे पूरा कर रही सरकार
  • 6 जिलों में महिला समूह को फिर से रेडी टू ईट निर्माण का जिम्मा
  • जो भी दोषी होंगे सब पर कार्रवाई होगी : CM Sai

रायगढ़: CM Sai on Excise officials Action, सीएम विष्णु देव साय गुरुवार को रायगढ़ जिले के दौरे पर रहे। शराब घोटाले में आबकारी अधिकारियों पर कार्रवाई के मामले में सीएम ने कहा कि पिछली पांच साल की कांग्रेस सरकार में अनेकों घोटाले हुए। केंद्र और राज्य की एजेंसियां इसकी जांच कर रही है। दोषियों को दंडित करने का काम हो रहा है। शराब घोटाला एक बड़ा घोटाला हुआ। इसकी भी जांच ईडी के द्वारा हो रही है । जो भी दोषी होंगे सब पर कार्रवाई होगी।

इस दौरान उन्होंने गुरु पूर्णिमा पर जहां अघोर गुरु पीठ आश्रम बनोरा जाकर बाबा प्रियदर्शी राम के दर्शन किए। वहीं जिला कलेक्ट्रेट में महिला समूहों को रेडी टू ईट निर्माण के लिए अनुबंध पत्र भी दिया। इस दौरान सीएम ने आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक और बड़ी योजना शुरुआत की है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के 6 जिलों में महिला समूह को फिर से रेडी टू ईट निर्माण का जिम्मा सौंपा जाएगा।

read more:  मतदाता सूची पुनरीक्षण में निर्वाचन आयोग ने थोड़ी देर कर दी : न्यायालय

 ⁠

मोदी की गारंटी के तहत हर वादे पूरा कर रही सरकार

Raigarh News, इस दौरान सीएम ने कहा कि हमारी सरकार मोदी की गारंटी के तहत हर वादे पूरा कर रही है। चाहे 3100 रुपए क्विंटल धान की खरीदी हो या फिर बोनस का वितरण, चरण पादुका वितरण हो या फिर महतारी वंदन योजना, यह सरकार सारे वादे पूरा कर रही है।

6 जिलों में महिला समूह को फिर से रेडी टू ईट निर्माण का जिम्मा

आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर एक और बड़ी योजना शुरू की जा रही है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के 6 जिलों में महिला समूह को फिर से रेडी टू ईट निर्माण का जिम्मा सौंपा जाएगा। सीएम ने कहा कि पिछली सरकार ने इसे महिलाओं से छीन कर सेंट्रलाइज कर दिया था, लेकिन आज फिर से महिला समूह को यह अधिकार दिया जा रहा है, ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पंचायतों को डिजिटल करने का काम किया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को एक जगह पर सारी सुविधाएं मिल सके। आने वाले साल में प्रदेश के सभी पंचायतों को डिजिटल किया जाएगा।

read more:  ओयो ने व्यावसायिक यात्रा पेशकशों के विस्तार के लिए यात्रा के साथ साझेदारी की

Raigarh News, उन्होंने प्रदेश में खाद की किल्लत को लेकर कहा कि डीएपी की किल्लत इस साल है, लेकिन यह सिर्फ छत्तीसगढ़ की नहीं पूरे देश की समस्या है। जितनी मात्रा में डीएपी का आयात होना था उतना हो नहीं पा रहा है। लेकिन उसके बदले दूसरी व्यवस्था की गई है। किसानों के लिए एनपीके और नैनो डीएपी हर सोसाइटी में दिए हैं किसान इसके माध्यम से अपनी पूर्ति कर सकते हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com