CG News: आबकारी आरक्षक परीक्षा में गड़बड़ी पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने व्यापम अध्यक्ष को लिखा पत्र, की ये मांग

CG News: आबकारी आरक्षक परीक्षा में गड़बड़ी पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने व्यापम अध्यक्ष को लिखा पत्र, की ये मांग

CG News: आबकारी आरक्षक परीक्षा में गड़बड़ी पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने व्यापम अध्यक्ष को लिखा पत्र, की ये मांग

SIR in Chhattisgarh News: 'रायपुर शहर में एक लाख नाम कट जाएंगे' SIR को लेकर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का बड़ा बयान / Image: File

Modified Date: July 3, 2025 / 10:10 pm IST
Published Date: July 3, 2025 10:10 pm IST

रायपुर: CG News छत्तीसगढ़ में आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 को लेकर सामने आई तकनीकी गड़बड़ी को लेकर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल की अध्यक्ष रेणु पिल्लई को पत्र लिखा है और तत्का संज्ञान लेने की मांग की है।

Read More: Kinnar Viral Video: नकली किन्नरों का भांडाफोड़! असली ने सरेराह रंगे हाथ पकड़ा, कपड़े उतरवाकर दी ये सजा, वीडियो हुआ वायरल

CG News पत्र में लिखा गया है कि छत्तीसगढ़ आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025, 27 जुलाई को 200 पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी। इसके लिए 4 जून से 27 जून तक, ऑनलाइन (vyapam-cgstate.gov.in) पर भरे गए थे। लेकिन प्रदेश भर से, बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने, मुझे जानकारी दी है, कि उन्होंने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरा है, परीक्षा फीस भी ऑनलाइन व्यापम के खाते में जमा हुई है। किन्तु परीक्षा के लिए फॉर्म भरने वाले, अभ्यर्थियों की सूचि में, उनका नाम दर्शित नहीं है। इसकी शिकायत लेकर, व्यापम ऑफिस रायपुर में पहुंचने वाले अभ्यर्थियों की शिकायत, न तो सुनी जा रही है और नही उनका, शिकायत पत्र व्यापम कार्यालय ले रहा है। कोई भी व्यापम का अधिकारी, ऐसे पीड़ितों से नहीं मिल रहा है।

 ⁠

Read More: Indore Love Jihad: फिर सामने आया लव जिहाद का मामला! फ्लैट में लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए दो युवक, कांग्रेस पार्षद पर लगे ये आरोप

आगे लिखा है कि जैसा कि राज्य में हमारी सरकार ने, हाल ही में सुशासन तिहार के तहत, हर एक नागरिक की शिकायत का निराकरण कर, शासन को “नागरिक केंद्रित” बनाने का बीड़ा उठाया है। ये विभाग प्रमुखों की, महती जिम्मेदारी है कि अभियान धरातल पर भी क्रियान्वित होना चाहिए। लेकिन खेद का विषय है कि, इस प्रकरण में ऐसा नहीं हुआ है। सर्वर की गड़बड़ी से, आहात और परीक्षा से वंचित होने की आशंका से, हजारों बेरोजगार अभ्यर्थियों की शिकायत के निराकरण पर, कोई संज्ञान न लेना, राज्य शासन की छवि, जनता में जानबूझकर धूमिल करने का कृत्य है। कृपया, आप स्वयं इसका संज्ञान लें। जिस अभ्यर्थी ने भी, ऑनलाइन फीस जमा की है।

Read More: Heavy Rain in Raigarh: रातभर की मूसलाधार बारिश से मचा हड़कंप, कॉलोनियों में घुसा नाला, घरों में पानी, गाड़ियां भी डूबी

उनको परीक्षा से वंचित न किया जाय। ऐसे सभी अभ्यर्थियों को एक या दो दिन का अतिरिक्त समय देकर, उन्हें ऑनलाइन या ऑफलाइन, अपना पक्ष रखने का अवसर दें। साथ ही, यह भी प्राथमिकता में रखा जाय, कि यदि फीस जमा हुई है और सर्वर की गड़बड़ी से, फॉर्म सबमिट नहीं हुआ है, तो उन्हें ऑफलाइन या ऑनलाइन फॉर्म सब्मिट करने का भी अवसर दें। एक भी अभ्यर्थी वंचित न किया जाय, यह आप सुनिश्चित करने का कष्ट करें। की गई कार्यवाही से मुझे भी, 07 दिवस में अवगत कराया जाय।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।