Indore Love Jihad: फिर सामने आया लव जिहाद का मामला! फ्लैट में लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए दो युवक, कांग्रेस पार्षद पर लगे ये आरोप

Indore Love Jihad: फिर सामने आया लव जिहाद का मामला! फ्लैट में लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए दो युवक, कांग्रेस पार्षद पर लगे ये आरोप

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - July 3, 2025 / 05:19 PM IST,
    Updated On - July 3, 2025 / 05:19 PM IST

Indore Love Jihad | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • इंदौर में लव जिहाद का खुलासा,
  • दो युवक आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए,
  • कांग्रेस पार्षद पर फंसाने के लिए पैसे देने का आरोप,

इंदौर: Indore Love Jihad: इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर इलाके में दो अलग-अलग स्थानों से दो मुस्लिम युवकों को आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक फर्जी हिंदू नामों का उपयोग कर हिंदू लड़कियों से संबंध बना रहे थे। इस पूरे मामले की सूचना मिलने पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को रंगे हाथों पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया।

Read More : Kinnar Viral Video: नकली किन्नरों का भांडाफोड़! असली ने सरेराह रंगे हाथ पकड़ा, कपड़े उतरवाकर दी ये सजा, वीडियो हुआ वायरल

Indore Love Jihad: मिली जानकारी के अनुसार एक युवक भोपाल निवासी अरबाज बताया गया है जिसने पूछताछ के दौरान यह दावा किया कि उसे हिंदू लड़कियों को फंसाने के लिए कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी द्वारा पैसे दिए गए थे। हालांकि इस संबंध में पुलिस की ओर से अभी तक किसी आधिकारिक पुष्टि या बयान की प्रतीक्षा है।हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के अनुसार युवक एक होटल और एक फ्लैट में अलग-अलग लड़कियों के साथ पाए गए।

 

Read More :  महादेव ऐप केस में वांछित सौरभ आहूजा को पकड़ने पहुंची ED, शादी के मंडप से फेरे छोड़ भागा दूल्हा, अब फेयरमाउंट होटल में दुल्हन से पूछताछ

Indore Love Jihad: प्रारंभिक तौर पर दोनों युवक फर्जी हिंदू नामों से पहचान बनाए हुए थे लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने अपने असली नामों का खुलासा किया। फिलहाल पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है। वहीं कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी का नाम सामने आने के बाद यह मामला और अधिक गंभीर होता नजर आ रहा है। यदि आरोपों में सच्चाई पाई जाती है तो मामले में और भी राजनीतिक हलचल संभव है।

इंदौर लसूड़िया मामले में पकड़े गए युवक कौन हैं?

"इंदौर लसूड़िया युवक मामला" में पकड़े गए युवकों में से एक का नाम अरबाज़ है, जो भोपाल का रहने वाला बताया जा रहा है। उसने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह फर्ज़ी हिंदू नाम से लड़की से मिला था।

क्या इंदौर लसूड़िया युवक कांग्रेस से जुड़ा हुआ था?

"इंदौर लसूड़िया कांग्रेस कनेक्शन" को लेकर दावा किया गया है कि अरबाज़ को कथित तौर पर कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने पैसे दिए थे। हालांकि, इसकी पुलिस द्वारा आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।

क्या इंदौर लसूड़िया मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है?

हाँ, "इंदौर लसूड़िया पुलिस एफआईआर" के अंतर्गत दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

इंदौर लसूड़िया प्रकरण में कौन-कौन से स्थानों से युवक पकड़े गए थे?

"इंदौर लसूड़िया फर्जी नाम मामला" में एक युवक होटल से और दूसरा एक फ्लैट से आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया था। दोनों मामलों की अलग-अलग जांच की जा रही है।

इंदौर लसूड़िया केस में हिंदू संगठनों की क्या भूमिका रही?

"इंदौर लसूड़िया हिंदू संगठन कार्रवाई" के तहत, हिंदू संगठनों ने ही दोनों युवकों को रंगे हाथ पकड़ा और पुलिस को सौंपा। उन्होंने युवकों पर फर्जी पहचान के जरिए लड़कियों को फंसाने का आरोप लगाया है।