Kondagaon News: ACB के ​हत्थे चढ़े नजूल तहसीलदार, रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Kondagaon News: ACB की टीम ने तहसीलदार को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद उनके निवास पर भी छापा मार कार्रवाई की। फिलहाल ACB की कार्रवाई जारी है, और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। ACB द्वारा की गई इस कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।

Kondagaon News: ACB के ​हत्थे चढ़े नजूल तहसीलदार, रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

UP Crime News/ Image Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: June 6, 2025 / 05:01 pm IST
Published Date: June 6, 2025 5:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • तहसीलदार ठाकुर पर काम के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप
  • ACB द्वारा की गई इस कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप

कोंडागांव: Kondagaon News, एसीबी की टीम ने आज कोण्डागांव जिले के नजूल तहसीलदार दिनेश सिंह ठाकुर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, तहसीलदार ठाकुर पर किसी काम के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप था। शिकायत की पुष्टि होने के बाद ACB की टीम ने जाल बिछाया और उन्हें रिश्वत लेते हुए पकड़ा।

ACB की टीम ने तहसीलदार को रंगे हाथों गिरफ्तार करने के बाद उनके निवास पर भी छापा मार कार्रवाई की। फिलहाल ACB की कार्रवाई जारी है, और दस्तावेजों की जांच की जा रही है। ACB द्वारा की गई इस कार्रवाई से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।

कोंडागांव में पहले भी पड़ चुका है एसीबी का छापा

Kondagaon News, इसके पहले भी पिछले साल मई महीने में छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में जल संसाधन विभाग में पदस्थ कार्यपालन अभियंता टीआर मेश्राम के शासकीय बंगले में एंटी करप्‍शन ब्‍यूरो (ACB) की टीम ने छापेमार कार्रवाई की थी। कार्यपालन अभियंता पर ठेकेदार से रिश्वत लेने का आरोप लगा था। ठेकेदार द्वारा की गई शिकायत के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने ये कार्रवाई की थी।

 ⁠

अधिकारी पर एक्सटेंशन के काम को आगे बढ़ाने के लिए लगभग 7 लाख रुपए राशि मांगने का आरोप लगा था। अधिकारी से बातचीत को ठेकेदार ने टेप कर लिया और मामले की शिकायत की। अधिकारी को ठेकेदार द्वारा जब पहली किस्त के रूप में 50 हजार की राशि दी गई, उसी दौरान एसीबी टीम ने कार्रवाई की, अधिकारी के निवास पर एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम बंद कमरे में दस्तावेज खंगाल कर ले गई थी।

read more: Bhojraj Nag Statement: “जो न माने आदिवासी रीति-रिवाज, उसे न मिले आरक्षण”, धर्मांतरण पर गरजे बीजेपी सांसद भोजराज नाग

read more:  SJVN Share Price: SJVN शेयर में तगड़ी चाल के संकेत, जानें क्यों एक्सपर्ट्स बोले- मौका मत गंवाओ


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com