New Chief Justice of India: जस्टिस सूर्यकांत ने ली शपथ और बने देश के 53वें चीफ जस्टिस, पीएम मोदी ने खास संदेश के साथ किया स्वागत…

जस्टिस सूर्यकांत ने देश के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की।

New Chief Justice of India: जस्टिस सूर्यकांत ने ली शपथ और बने देश के 53वें चीफ जस्टिस, पीएम मोदी ने खास संदेश के साथ किया स्वागत…

New Chief Justice of India/ image source: x handle narendra modi

Modified Date: November 24, 2025 / 11:54 am IST
Published Date: November 24, 2025 11:53 am IST
HIGHLIGHTS
  • जस्टिस सूर्यकांत भारत के नए मुख्य न्यायाधीश (CJI) बने।
  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 24 नवंबर 2025 को उन्हें शपथ दिलाई।
  • शपथ समारोह में प्रधानमंत्री, उपराष्ट्रपति और कई शीर्ष नेता मौजूद रहे।

New Chief Justice of India: नई दिल्ली: भारत के न्यायिक इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ते हुए, जस्टिस सूर्यकांत ने देश के नए मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice of India – CJI) के रूप में शपथ ग्रहण की। सोमवार, 24 नवंबर 2025 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक औपचारिक समारोह में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में देश की शीर्ष संवैधानिक और राजनीतिक हस्तियों ने हिस्सा लिया, जिनमें उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शामिल रहे।

जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई का स्थान लिया

New Chief Justice of India: जस्टिस सूर्यकांत ने जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई का स्थान लिया, जिनका सीजेआई के रूप में कार्यकाल 23 नवंबर 2025 को समाप्त हुआ। जस्टिस गवई लगभग साढ़े छह महीनों तक देश के शीर्ष न्यायिक पद पर रहे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण फैसलों में भूमिका निभाई और न्यायपालिका की पारदर्शिता तथा दक्षता बढ़ाने की दिशा में कदम उठाए।

पीएम मोदी ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के नए मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत को पदभार संभालने पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं।

 ⁠

जस्टिस सूर्यकांत का कार्यकाल लगभग डेढ़ साल का

New Chief Justice of India: नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस सूर्यकांत का कार्यकाल लगभग डेढ़ साल का होगा। वह 9 फरवरी 2027 को अपने पद से सेवानिवृत्त होंगे। वर्तमान में उनकी आयु 63 वर्ष है। सुप्रीम कोर्ट में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने कई संवैधानिक, सामाजिक और मानवाधिकार से जुड़े मामलों में महत्वपूर्ण निर्णय दिए हैं। अपनी स्पष्ट वाणी, संतुलित दृष्टिकोण और न्यायिक समझ के कारण वे हमेशा सुर्खियों में रहे हैं।

कानून और न्याय व्यवस्था के जानकारों का मानना है कि जस्टिस सूर्यकांत के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट न केवल लंबित मामलों के बोझ को कम करने पर ध्यान देगा, बल्कि न्यायिक सुधारों, तकनीक के उपयोग और नागरिकों की न्याय तक आसान पहुँच सुनिश्चित करने पर भी जोर देगा। उनसे उम्मीद है कि वे अदालतों में पारदर्शिता, जवाबदेही और गति को बढ़ाने की दिशा में नए कदम उठाएंगे।

इन्हें भी पढ़ें :-

Gold Price Today 24 November 2025: सोना मात्र 94 हजार रुपए तोला, सप्ताह की शुरुआत में ही कीमतों में तगड़ी गिरावट, भाव सुनकर खरीदारों के चेहरे खिले! 

School Holidays News Today: हो गई स्कूलों-कॉलेजों की छुट्टी, मौसम को देखते हुए शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।