PM Kisan 20th Installment: रक्षाबंधन से पहले भर जाएगी किसानों की झोली, इस दिन अन्नदाताओं के खाते में पहुंचेगा 20,500 करोड़ रुपए
PM Kisan 20th Installment: रक्षाबंधन से पहले भर जाएगी किसानों की झोली, इस दिन अन्नदाताओं के खाते में पहुंचेगा 20,500 करोड़ रुपए
PM Kisan 20th Installment/Image source: IBC24
- 2 अगस्त को आएगी पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त,
- वाराणसी से पीएम मोदी करेंगे जारी,
- सीधे बैंक खाते में पहुंचेगा 20,500 करोड़ रुपए
नई दिल्ली: PM Kisan 20th Installment: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) की 20वीं किस्त 2 अगस्त, शनिवार को वाराणसी (उत्तर प्रदेश) से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा जारी की जाएगी। इस संबंध में तैयारियों के लिए आज दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक हुई। शिवराज सिंह ने कहा कि किसानों के खातों में सीधे लाभ पहुंचाने की यह महत्वाकांक्षी योजना काफी सफल रही है। उन्होंने बताया कि 20वीं किस्त वितरण का कार्यक्रम देशव्यापी अभियान के रूप में होगा, जिसके अंतर्गत राज्यों में आयोजन होंगे, जिनमें बड़ी संख्या में किसानों के साथ ही मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, सांसद-विधायक तथा अन्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
Read More : रायसेन में बाढ़-बारिश का कहर, नर्मदा उफान पर, गांव-शहरों का संपर्क टूटा, राहत शिविरों में पहुंचाए गए लोग
PM Kisan 20th Installment: बैठक में 2 अगस्त को प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में वाराणसी में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा हुई, जिसमें देशभर से 731 कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके), भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के 100 से ज्यादा संस्थानों और सभी कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति तथा अन्य पदाधिकारी वर्चुअल जुड़े।
केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का कार्यक्रम हर राज्य में होगा। देशभर के आयोजन में लाखों किसान शामिल होंगे। इस संबंध में बैठक में शिवराज सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्रों तथा अन्य संस्थानों की इन आयोजनों में महती भूमिका रहेगी। चौहान ने कहा कि यह कार्यक्रम किसानों तक सीधे लाभ पहुंचाने के साथ ही जागरूकता का एक प्रमुख माध्यम भी है, इसलिए कार्यक्रम मिशन के रूप में आयोजित होना चाहिए।
PM Kisan 20th Installment: पीएम-किसान के तहत प्रधानमंत्री जी द्वारा देशभर के पात्र किसानों को दो-दो हजार रुपये, तीन किस्तों में, कुल छह-छह हजार रुपए हर साल दिए जाते हैं। वर्ष 2019 से शुरू हुई इस योजना के तहत अब तक जारी 19 किस्तों में किसानों के खातों में 3.69 लाख करोड़ रुपए की राशि हस्तांतरित की जा चुकी है। 20वीं किस्त में लगभग 9.7 करोड़ किसानों को करीब 20,500 करोड़ रु. की राशि उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी।
Read More : भैंस चोरी से तंग ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, नेशनल हाइवे पर जाम लगाकर किया हंगामा, जाम में एंबुलेंस तक फंसी
PM Kisan 20th Installment: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने किसान भाइयों- बहनों का आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में 2 अगस्त को पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त जारी होने वाले कार्यक्रमों से जुड़े। उन्होंने अधिकारियों को कृषि सखी, ड्रोन दीदी, बैंक सखी, पशु सखी, बीमा सखी एवं ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंचों के माध्यम से भी कार्यक्रम की जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए। बैठक में केंद्रीय कृषि सचिव श्री देवेश चतुर्वेदी, आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. मांगी लाल जाट सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Facebook



