Chhatarpur News: भैंस चोरी से तंग ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, नेशनल हाइवे पर जाम लगाकर किया हंगामा, जाम में एंबुलेंस तक फंसी

Chhatarpur News: भैंस चोरी से तंग ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, नेशनल हाइवे पर जाम लगाकर किया हंगामा, जाम में एंबुलेंस तक फंसी

Chhatarpur News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • भैंस चोरी गिरोह से परेशान ग्रामीण,
  • तंग आकर ग्रामीणों ने किया सड़क जाम,
  • NH 86 पर भारी ट्रैफिक,

छतरपुर: Chhatarpur News: छतरपुर में भैंसों की चोरी करने वाले गिरोह से परेशान सैकड़ों ग्रामीणों ने छतरपुर शहर के मुख्य चौबे तिराहा पर ट्रैक्टरों को बीच में अड़ाकर जाम लगा दिया जिसकी वजह से कानपुर-सागर NH 86 पर लगभग आधे घंटे से ज़्यादा समय तक जाम रहा और तीनों तरफ भारी संख्या में गाड़ियों की लगभग 2 किलोमीटर तक लंबी कतार दिखाई दी।

Read More : बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, 1 अगस्त से लागू होगा नया नियम, प्रशासन ने जारी किए सख्त आदेश

Chhatarpur News: एक दर्जन से ज़्यादा गाँवों से इकट्ठा हुए सैकड़ों ग्रामीणों ने जाम लगाते हुए प्रदर्शन भी किया और बताया कि कैसे उनके इलाकों से रात में पिकअप वाहनों में चोरों द्वारा भैंसों को चोरी करके ले जाया जाता है, और उन्हें रोकने या पीछा करने पर ग्रामीणों पर फायरिंग भी की जाती है। इन सब घटनाओं की रिपोर्ट ग्रामीण लगातार शहर के कोतवाली और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में करने के बावजूद कोई एक्शन नहीं लिया गया जिसकी वजह से ग्रामीणों ने यह बड़ा जाम लगा दिया।

Read More : नाम अभिषेक..निकला जीशान! ड्रग्स देकर युवतियों को बनता था हवस का शिकार, मोबाइल में कई लड़कियों से चैटिंग के सबूत मिले

Chhatarpur News: काफ़ी देर तक सिटी एसपी अरुण कुमार सोनी ग्रामीणों को समझाते रहे और जल्दी ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन देते हुए जाम खुलवाया। इस जाम में सैकड़ों बड़े वाहनों के साथ-साथ कुछ एंबुलेंसें भी काफ़ी देर तक फंसी रहीं। फिलहाल जाम खोल दिया गया है।

छतरपुर में "भैंस चोरी" की घटनाएं कब से बढ़ीं?

पिछले कुछ महीनों से छतरपुर ज़िले के विभिन्न गाँवों में भैंस चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, खासकर रात के समय पिकअप वाहनों का इस्तेमाल कर चोरी की जाती है।

"भैंस चोरी" की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराने के बावजूद कार्रवाई क्यों नहीं हो रही?

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कोतवाली और सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कई बार शिकायतें दर्ज कराईं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई जिससे उनकी नाराजगी बढ़ी।

क्या "भैंस चोरी" रोकने के लिए कोई विशेष पुलिस टीम बनाई गई है?

सिटी एसपी अरुण कुमार सोनी ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोरों को पकड़ने के लिए विशेष टीम गठित की जाएगी और कार्रवाई तेज़ होगी।

"छतरपुर NH 86 जाम" कब और कितनी देर तक रहा?

यह जाम करीब आधे घंटे से ज़्यादा समय तक रहा और इसमें कई बड़े वाहन व कुछ एंबुलेंस भी फंस गई थीं। जाम अब हटा दिया गया है।

क्या "भैंस चोरी" के दौरान ग्रामीणों पर हमला भी किया गया है?

हाँ, ग्रामीणों के अनुसार जब वे चोरों को रोकने की कोशिश करते हैं, तो उन पर फायरिंग भी की जाती है जिससे ग्रामीण भयभीत हैं।