PM Modi cg visit: पीएम ने तय कर दिया विकसित छत्तीसगढ़ का लक्ष्य ! बोले ‘नववर्ष पर बड़े सपने लेकर आरम्भ हो रही ये यात्रा’

PM Modi CG visit: 25 साल बाद जब हम छग के स्थापना के 50 वर्ष मनाएं, तब छग देश के अग्रणी राज्यों में हो इस लक्ष्य को हम पाएंगे। छग के विकास के लिए कोई कोर कसर हम नहीं छोड़ेंगे। नववर्ष पर बड़े सपने लेकर ये यात्रा आरम्भ हो रही है।

PM Modi cg visit: पीएम ने तय कर दिया विकसित छत्तीसगढ़ का लक्ष्य ! बोले ‘नववर्ष पर बड़े सपने लेकर आरम्भ हो रही ये यात्रा’

PM Modi cg visit, image source: ibc24

Modified Date: March 30, 2025 / 05:47 pm IST
Published Date: March 30, 2025 5:45 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छग राज्य इसलिए बना क्योंकि यहां विकास योजनाएं नहीं पहुंच पा रही थीं : पीएम
  • छग के 3 लाख परिवारों के आवास का सपना पूरा
  • अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन का शुभारंभ

रायपुर: PM Modi cg visit, पीएम मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा गुणवत्ता में भी तेजी से सुधार हो रहा है। नई शिक्षा नीति के तहत हिंदी में भी इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई हो रही है। पीएम ने कहा कि मेरे मित्र रमन सिंह की सरकार में जो मजबूत नींव रखी गई उसे वर्तमान सरकार और सशक्त कर रही है। 25 साल बाद जब हम छग के स्थापना के 50 वर्ष मनाएं, तब छग देश के अग्रणी राज्यों में हो इस लक्ष्य को हम पाएंगे। छग के विकास के लिए कोई कोर कसर हम नहीं छोड़ेंगे। नववर्ष पर बड़े सपने लेकर ये यात्रा आरम्भ हो रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ बिलासपुर के मोहभट्ठा में विशाल जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने इस दौरान 33,700 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने पीएम आवास योजना के 3 लाख हितग्राहियों को आवास की चाबी सौंपी। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि यह माता कौशल्या, मां महामाया और मां कर्मा की धरती है।

PM Modi CG visit, पीएम ने कहा कि आज से नवरात्र शुरू हो रहा है, ये मां महामाया की धरती है, ऐसे में मातृ शक्ति के लिए ये दिन महत्वपूर्ण है। मेरा सौभाग्य है नवरात्र के पहले दिन मैं यहां पहुंचा, पीएम ने कहा कि बीते दिन माता कर्मा के नाम भी डाक टिकट जारी हुआ है इसके लिए भी आपको बधाई। पीएम ने कहा कि छग की रामभक्ति अद्भुत है, यहां रामनामी समाज ने अपना पूरा शरीर राम को समर्पित किया है, राम के ननिहाल वालों को मेरा जय श्रीराम है। पीएम ने कहा कि मोहभट्ठा में स्वयंभू शिवलिंग के आशीर्वाद से छग के विकास को गति देने का अवसर मिला है। प्रदेश को 33,700 करोड़ के प्रोजेक्ट की सौगात मिली है, ये विकास कार्य छग को सुविधा, रोजगार देने वाले हैं।

 ⁠

छग के 3 लाख परिवारों के आवास का सपना पूरा

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी परम्परा में किसी को आश्रय देना पुण्य माना जाता है, लेकिन किसी के घर का सपना पूरा हो इससे बड़ा पुण्य है। छग के 3 लाख परिवारों के आवास का सपना पूरा हो रहा है, आपके सहयोग से ये संभव हो पाया है, क्योंकि आपने मोदी की गारंटी पर भरोसा किया। बस्तर, सरगुजा जैसे आदिवासी क्षेत्र में आदिवासियों को घर मिला है। कई जिंदगियां लोगों की झोपड़ियों में गुजरी हैं, ये जनता के सपनों का घर है। हमारी सरकार सिर्फ चार दिवारी नहीं बनाती। हमारी सरकार लोगों की जिंदगी भी बनाती है। हर सुविधा हम उस घर में देते हैं। पहली बार कई माताओं बहनों के नाम कोई संपत्ति रजिस्टर्ड हुई है। लोगों की ये खुशी ही मेरी संपत्ति है।

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार छग के लोगों से किए हर वायदे को पूरा कर रही है।त्रिस्तरीय चुनाव में जिस तरह आशीर्वाद मिला उसके लिए भी जनता का आभार है। हमारी सरकार कितनी तेजी से गारंटी पूरा कर रही आपने अनुभव किया है। माताओं बहनों को महतारी वंदन योजना का लाभ, धान किसानों को बड़ा लाभ मिला, कांग्रेस सरकार में भर्ती परीक्षाओं में खूब घोटाले हुए, हमारी सरकार ने इस पर जांच बैठाया, हमारी सरकार पारदर्शी तरीके से भर्ती कर रही है।

read more: PM modi on Naxalism: पीएम ने कहा कांग्रेस की नीतियों की वजह से फलता-फूलता रहा नक्सलवाद, जिसे किसी ने नहीं पूछा उसे मोदी पूजता है’

छग राज्य इसलिए बना क्योंकि यहां विकास योजनाएं नहीं पहुंच पा रही थीं : पीएम

पीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बने 25 साल हो रहे हैं, ये वर्ष छग का रजत जयंती वर्ष है, संयोग से ये अटल जी का रजत जयंती वर्ष भी है। अटल जी ने छग बनाया, हमारा संकल्प है हमने बनाया है, हम ही संवारेंगे। छग राज्य इसलिए बना क्योंकि यहां विकास योजनाएं नहीं पहुंच पा रही थीं। कांग्रेस शासन में यहां विकास नहीं पहुंच पा रहा था, कांग्रेस उसमें भी घोटाले कर देती थी।

इस बीच पीएम मोदी ने जनता के बीच से एक बच्ची का अभिवादन किया, बच्ची पीएम मोदी का ड्राइंग पेंटिंग बना के लाई थी, पीएम मोदी ने कहा, वो उसे पत्र लिखेंगे।

पीएम मोदी ने कहा कि हमने एक ऐसी योजना शुरू की है, जिसमें आपका बिजली बिल जीरो हो जाएगा। पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से इसका लाभ ले सकते हैं। नेक नीयत का एक उदाहरण गैस पाइप लाइन भी है, गैस भी अब पाइप लाइन के जरिए घर तक मिलेगा कांग्रेस की नीतियों की वजह से नक्सलवाद फलता फूलता रहा, जिस दल ने 60 साल सरकार चलाई उन्होंने क्या किया? उन जिलों को पिछड़ा जिला बना दिया, उस समय की सरकारों की ये उदासीनता आग में घी डालने जैसी रही। जो लोग सामाजिक न्याय पर झूठ बोलते हैं, वो आदिवासी समाज को उपेक्षित करते रहे, जिसे किसी ने नहीं पूछा उसे मोदी पूजता है।

read more: PM Modi CG Visit Live: सभा को संबोधित करते हुए एक बच्ची को देख गदगद हुए पीएम मोदी, जनता के सामने किया अभिवादन, डॉ. रमन सिंह के लिए कही ये बात

पीएम मोदी ने कहा कि छग की स्थिति तेजी से बदल रही है, सुकमा के स्वास्थ्य केंद्र को राष्ट्रीय गुणवत्ता पुरस्कार मिलता है, तो नया विश्वास जगता है, नक्सल क्षेत्र में स्थाई शांति का नया दौर नजर आ रहा है। बस्तर ओलंपिक छग में आ रहे बदलाव का परिणाम है, छग और बस्तर के नौजवानों का बेहतर भविष्य मैं देख रहा हूं।

अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन का शुभारंभ

वहीं पीएम मोदी ने अभनपुर—रायपुर मेमू ट्रेन का शुभारंभ भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोहभट्ठा से ही हरी झंडी दिखाकर करेंगे ट्रेन को रवाना किया। जबकि अभनपुर स्टेशन में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां पर कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप, विधायक राजेश मूणत, सुनील सोनी, मोती लाल साहू, खुशवंत साहेब, इंद्र साहू, रोहित साहू मौजूद रहे। इस दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अभनपुर वासियों को बधाई देते हुए कहा कि कुछ दिनों में यह ट्रेन धमतरी तक चलेगी।

विकसित भारत की संकल्पना में छत्तीसगढ का भी योगदान : सीएम साय

कार्यक्रम में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि आज से करीब डेढ़ साल पहले छत्तीसगढ़ की धरती से आपने आह्वान किया था, कि कांग्रेस सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है। मोदी की गारंटी पर भरोसा करते हुए जनता ने आशीर्वाद दिया और सभी चुनावों में ऐतिहासिक जीत मिली। आपके विकसित भारत की संकल्पना में छत्तीसगढ का भी योगदान रहेगा। हम छत्तीसगढ़ का विकास कर आपके विकसित भारत की संकल्पना में अपना योगदान देंगे।

read more: PM Modi CG Visit: बिलासपुर में पीएम मोदी ने 3 लाख हितग्राहियों को सौंपी पीएम आवास की चाबी, अभनपुर-रायपुर मेमू ट्रेन का शुभारंभ

सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है​ कि हमारे बीच PM मोदी मौजूद हैं। पीएम मोदी ने कहा था, भ्रष्टाचारी कांग्रेस सरकार को हराना है, आपकी मोदी गारंटी पर लोगों ने विश्वास जताया। देश धन्य है कि आप जैसे नेता के हाथ में बागडोर है। सीएम ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ पीएम मोदी के आशीर्वाद से संपन्न हुआ। केंद्रीय योजनाओं का छत्तीसगढ़ की जनता को लाभ मिल रहा है। पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के विकास के लिए कोई कमी नहीं रखी। इस दौरान CM विष्णु देव साय ने PM मोदी के जयकारे भी लगवाए।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com