Raipur News: कुम्हारी टोल प्लाजा बंद करने को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज, कांग्रेस नेता ने दी टोल प्लाजा उखाड़ फेंकने की चेतावनी

Raipur News: भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजमोहन अग्रवाल केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इस टोल प्लाजा को बंद करने की कई बार मांग कर चुके हैं ।

Raipur News: कुम्हारी टोल प्लाजा बंद करने को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत तेज, कांग्रेस नेता ने दी टोल प्लाजा उखाड़ फेंकने की चेतावनी

Kumhari toll plaza news, image source: brijmohan agrawal X

Modified Date: August 7, 2025 / 05:06 pm IST
Published Date: August 7, 2025 5:05 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जून 2026 तक बंद होगा कुम्हारी टोल प्लाजा
  • ...तो खुद टोल प्लाजा को उखाड़ फेंकेगी कांग्रेस

रायपुर: Raipur News:, छत्तीसगढ़ में कुम्हारी टोल प्लाजा में अवैध वसूली का मामला तूल पकड़ता जा रहा है । भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजमोहन अग्रवाल केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर इस टोल प्लाजा को बंद करने की कई बार मांग कर चुके हैं ।

इधर कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार के संरक्षण में सालों पहले मियाद खत्म होने के बावजूद भी कुमारी टोल प्लाजा के जरिए लाखों रुपए की वसूली हर महीने की जा रही है । इसको लेकर पिछले दिनों कांग्रेस ने प्रदर्शन भी किया था।

read more:  अंडर-17 एशियाई कप क्वालीफायर में भारत ग्रुप डी में ईरान, फलस्तीन, चीनी ताइपे और लेबनान के साथ

 ⁠

जून 2026 तक बंद होगा कुम्हारी टोल प्लाजा

Kumhari toll plaza इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सांसद बृजमोहन अग्रवाल को पत्र लिखकर जानकारी दी कि जून 2026 तक आरंग -रायपुर-दुर्ग बाईपास बन कर तैयार हो जाएगा । इसके बाद कुम्हारी टोल प्लाजा को बंद कर दिया जाएगा। इस पर कांग्रेस के पूर्व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बयान को हास्यास्पद कहा ।

…तो खुद टोल प्लाजा को उखाड़ फेंकेगी कांग्रेस

उन्होंने कहा कि संसद में नितिन गडकरी ने कहा था कि 60 किलोमीटर के दायरे में टोल प्लाजा नहीं होने देंगे मगर कुम्हारी और मंदिर हसौद टोल प्लाजा की दूरी 60 किलोमीटर से कम है । इसके अलावा इसकी मियाद भी खत्म हो चुकी है । उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही अवैध रूप से चल रहे हैं कुम्हारी टोल प्लाजा को पूर्णता बंद नहीं किया गया तो कांग्रेस वहां पर उग्र आंदोलन कर खुद टोल प्लाजा को उखाड़ फेंकेगी ।

read more:  रिलायंस ने वृद्धि को गति देने के लिए तैयार किये ‘चार इंजन’ : मुकेश अंबानी

इस पर भाजपा के विधायक सुनील सोनी ने कहा कि कांग्रेस के 5 साल के कार्यकाल में तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगभग हर दिन उस टोल प्लाजा को पार करके जाते थे लेकिन उन्होंने कोई ध्यान नहीं दिया । अब बेवजह का मुद्दा बना रहे हैं । केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री ने इसे बंद करने का आश्वासन दिया है जल्दी यह बंद हो जाएगा ।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com