Pradeep Mishra on conversation: पं. प्रदीप मिश्रा के बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस ने बताया बीजेपी का एजेंट, भाजपा ने पिछली सरकार को घेरा

Pradeep Mishra statement on conversation: दरअसल, कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने प्रवचन में स्पष्ट रूप से कहा हैं कि वे जिस गांव में प्रवचन करने पहुंचे हैं वहां लगातार धर्मांतरण हो रहा है। इसे रोकने के लिए शिव की महिमा को बताना जरूरी है।

Pradeep Mishra on conversation: पं. प्रदीप मिश्रा के बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस ने बताया बीजेपी का एजेंट, भाजपा ने पिछली सरकार को घेरा

पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान पर मचा बचाल, image source: ibc24

Modified Date: January 7, 2025 / 09:48 pm IST
Published Date: January 7, 2025 9:47 pm IST

रायपुर: Pradeep Mishra statement on conversation, कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने राजनांदगांव के हालेकशा गांव में धर्मांतरण को लेकर बयान दिया है। जिस पर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। प्रदीप मिश्रा के बयान पर प्रदेश में सियासत तेज हो चली है।

दरअसल, कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने प्रवचन में स्पष्ट रूप से कहा हैं कि वे जिस गांव में प्रवचन करने पहुंचे हैं वहां लगातार धर्मांतरण हो रहा है। इसे रोकने के लिए शिव की महिमा को बताना जरूरी है। पंडित प्रदीप मिश्रा पिछले कई सालों से छत्तीसगढ़ के कई शहरों में प्रवचन के लिए आते रहे हैं। हर बार धर्मांतरण पर अपनी बात रखते हैं।

read more:  Mahatari Cricket League Raipur: रायपुर में ‘महतारी प्रीमियर क्रिकेट लीग’.. खिलाड़ियों की नीलामी भी, खेल के लिए राजधानी का अनोखा जूनून..

 ⁠

पिछले 5 साल कांग्रेस की सरकार में प्रदीप मिश्रा और पंडित धीरेंद्र शास्त्री धर्मांतरण को लेकर राज्य सरकार को कोसते रहे। लेकिन इस बार पंडित प्रदीप मिश्रा का प्रवचन भाजपा सरकार में हो रहा है और स्वाभाविक रूप से उनका धर्मांतरण पर चिंता व्यक्त करना कांग्रेस को एक नया मुद्दा दे दिया है।

प्रदीप मिश्रा भाजपा के एजेंट हैं: शिव डहरिया

Pradeep Mishra statement on conversation, पूर्व मंत्री शिव डहरिया का कहना है की प्रदीप मिश्रा भाजपा के एजेंट है। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा धर्मांतरण हुआ है। जिस पर वर्तमान सरकार कुछ कर भी नहीं पा रही है। तो वहीं भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का कहना है पिछली कांग्रेस सरकार में धर्मांतरण प्रदेश के कई जिलों में हुआ है और कांग्रेस सरकार के संरक्षण में हुआ है। आज प्रदीप मिश्रा धर्मांतरण को लेकर बात कह रहे हैं तो कांग्रेस के नेता परेशान हो रहे हैं।

read more:  दिल्ली उच्च न्यायालय ने ईएफआई को खेल मंत्रालय से मिली छूट को अवैध करार दिया

कुल मिलाकर धर्मांतरण को लेकर कांग्रेस भाजपा आमने सामने है। अच्छा होता कि इन सियासी बयानबाजी के बीच धर्मांतरण को बढ़ावा देने वालों पर सरकार कार्रवाई करती। और धर्मांतरण को लेकर ने कानून भी बनाए। हालांकि राज्य की भाजपा सरकार इस दिशा में बेहतर काम करने का दावा करती रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com