Raebareli Viral Video: मीटिंग के दौरान भिड़े राहुल गांधी और योगी सरकार के मंत्री! बैठक में जमकर हुआ तकरार, नेताओं की ज़ुबानी जंग वायरल
Raebareli Viral Video: मीटिंग के दौरान भिड़े राहुल गांधी और योगी सरकार के मंत्री! बैठक में जमकर हुआ तकरार, नेताओं की ज़ुबानी जंग वायरल
Raebareli Viral Video/Image Source: IBC24
- राहुल गांधी और मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच तीखी बहस,
- रायबरेली में बैठक का वीडियो वायरल,
- तकरार देख अफसर भी रह गए हैरान,
रायबरेली: Raebareli News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच एक आधिकारिक बैठक के दौरान तीखी बहस हो गई। यह घटना 10 और 11 सितंबर को राहुल गांधी के दो दिवसीय रायबरेली दौरे के दौरान घटी। दोनों नेताओं के बीच हुई यह गर्मागर्म बहस अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। Raebareli Viral Video
Raebareli Viral Video: यह वाकया जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक के दौरान हुआ। इस बैठक में राहुल गांधी अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे थे और मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भी उनके ठीक बगल में मौजूद थे। बैठक में अमेठी के सांसद के. एल. शर्मा सहित कई अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। बैठक में दिशा समिति के कार्य क्षेत्र को लेकर चर्चा चल रही थी। इसी दौरान राहुल गांधी ने एक मुद्दे पर सवाल उठाया और टिप्पणी की मीटिंग मैं चेयर कर रहा हूं। अगर आपको कुछ कहना है तो पहले पूछिए फिर मैं आपको बोलने का मौका दूंगा।
Rahul Gandhi, Dinesh Singh clash in Raebareli DISHA meet over committee scope. Viral video shows heated debate on doctors, farmers’ issues. pic.twitter.com/M5NUdLmrRr
— Krishna Chaudhary (@KrishnaTOI) September 12, 2025
Raebareli Viral Video: राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भड़क गए और जवाब देते हुए कहा की आप अध्यक्ष जरूर हैं लेकिन मैं आपकी हर बात मानने के लिए बाध्य नहीं हूं। आप तो खुद स्पीकर की बात भी नहीं मानते। इसके बाद दोनों नेताओं के बीच बहस तेज हो गई और माहौल गर्मा गया। मौजूद अधिकारी और अन्य जनप्रतिनिधि इस अप्रत्याशित घटनाक्रम से हैरान रह गए। बता दें कि दिनेश प्रताप सिंह कभी कांग्रेस पार्टी के नेता थे। उन्हें 2010 और 2016 में दो बार उत्तर प्रदेश विधान परिषद का सदस्य चुना गया था। लेकिन 2018 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया।

Facebook



