Reported By: Tehseen Zaidi
,Gariyaband Naxal Encounter/Image Source: IBC24
गरियाबंद: Gariyaband News: छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर कल से चल रही मुठभेड़ अब थम चुकी है। सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 10 नक्सलियों को मार गिराया है। मारे गए नक्सलियों में वरिष्ठ कमांडर और केंद्रीय समिति के सदस्य मनोज उर्फ मोडेम बालकृष्ण भी शामिल है। Gariyaband Naxal Encounter
Gariyaband Naxal Encounter: रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा है। मुठभेड़ के बाद अब सुरक्षा बलों की वापसी शुरू हो गई है। जवान कैंप की ओर लौट रहे हैं। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं जिनमें बड़ी संख्या में AK-47, इंसास रायफल, 12 बोर बंदूकें और 315 बोर की रायफलें शामिल हैं। नक्सलियों के शवों को भी वहां से बरामद कर लिया गया है और उन्हें चॉपर की मदद से गरियाबंद लाया जा रहा है।
Read More : अनजान नंबर से कॉल… महिला को दिखाया करोड़ों का सपना, फिर इस ऐप से जो हुआ जानकर पुलिस भी हैरान
Gariyaband Naxal Encounter: बता दें की यह मुठभेड़ गरियाबंद जिले के दूरस्थ जंगलों में चल रही थी जहां सुरक्षा बलों को नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद एक संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया गया जो कई घंटों तक चला। ऑपरेशन के दौरान रुक-रुक कर गोलीबारी होती रही। सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए सभी नक्सलियों की पहचान की जा रही है। यह ऑपरेशन छत्तीसगढ़ पुलिस, CRPF और COBRA बटालियन के संयुक्त प्रयासों से अंजाम दिया गया।
Gariyaband Naxal Encounter :
▶️ नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी
▶️STF, CRPF के जवान मौके पर मौजूद#Gariyaband #NaxalEncounter #Chhattisgarh @Rashkagauri @AkankshaaPande1 @GariyabandPolic pic.twitter.com/x9dUDFJedF
— IBC24 News (@IBC24News) September 12, 2025