Rahul Gandhi PC: राहुल ने अपनी प्रेस कांफ्रेस में बोला,”हमें चुनाव आयोग के अंदर से मदद मिलनी शुरू हो गई है”
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार (18 सितंबर) को 'वोट चोरी पर' दूसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कांफ्रेस में कांग्रेस सांसद ने कई बड़े खुलासे किए।
- राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी’ पर दूसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की
- चुनाव आयोग पर कांग्रेस के वोट डिलीट करने का आरोप
- कर्नाटक के डिलीटेड वोटर्स को भी मंच पर लाए राहुल
Rahul Gandhi PC: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार (18 सितंबर) को ‘वोट चोरी पर’ दूसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कांफ्रेस में कांग्रेस सांसद ने कई बड़े खुलासे किए।
CEC पर राहुल ने लगाए आरोप
Rahul Gandhi PC: राहुल ने 31 मिनट के प्रेजेंटेशन में वोट चोरी के आरोप लगाए और सबूत दिखाने का दावा किया। उन्होंने कहा- चुनाव आयोग जानबूझकर कांग्रेस के वोटों को निशाना बना रहा है और उनके नाम डिलीट कर रहा है।राहुल इस बार अपने साथ कर्नाटक के ऐसे वोटर्स को भी लेकर आए, जिनके नाम वोटर्स लिस्ट से डिलीट किए गए। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार उन लोगों की रक्षा कर रहे हैं, जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को बर्बाद कर दिया है।
#WATCH दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त उन लोगों को बचा रहे हैं जिन्होंने भारतीय लोकतंत्र को नष्ट कर दिया है।” pic.twitter.com/hs7iZQ9AUr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2025
Rahul Gandhi PC: यही नहीं राहुल ने ये तक बताया कि उन्हें चुनाव आयोग के अंदर से भी मदद मिलनी शुरू हो गई है। राहुल ने कहा, ‘हमें चुनाव आयोग के अंदर से मदद मिलनी शुरू हो गई है। मैं स्पष्ट कर रहा हूं कि अब हमें चुनाव आयोग के अंदर से जानकारी मिल रही है, और यह रुकने वाला नहीं है’…
#WATCH दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “हमें चुनाव आयोग के अंदर से मदद मिलनी शुरू हो गई है। मैं स्पष्ट कर रहा हूं कि अब हमें चुनाव आयोग के अंदर से जानकारी मिल रही है, और यह रुकने वाला नहीं है…” pic.twitter.com/xNEL6bURoc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 18, 2025
Read More: Bijapur Jobs: 1300 पदों पर हो रही बड़ी भर्ती, जानिए कब और कहां लगेगा प्लेसमेंट कैंप, मौका न चूके

Facebook



