Rajasthan News: स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर बवाल! पहले बाल पकड़कर पीटा, फिर महिला को घसीट कर ले गई पुलिस, वीडियो हुआ वायरल

Rajasthan News: स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर बवाल! पहले बाल पकड़कर पीटा, फिर महिला को घसीट कर ले गई पुलिस, वीडियो हुआ वायरल

Rajasthan News: स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर बवाल! पहले बाल पकड़कर पीटा, फिर महिला को घसीट कर ले गई पुलिस,  वीडियो हुआ वायरल

Rajasthan News/Image Source: IBC24

Modified Date: August 18, 2025 / 01:33 pm IST
Published Date: August 18, 2025 1:31 pm IST
HIGHLIGHTS
  • केकड़ी में स्मार्ट मीटर का विरोध,
  • केकड़ी में महिला से दुर्व्यवहार,
  • महिला से मारपीट का वीडियो वायरल,

अजमेर/रंजन दवे: Rajasthan News: राजस्थान के अजमेर जिले के केकड़ी क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर प्रशासन और स्थानीय जनता के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिला। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिख रहा है कि स्मार्ट मीटर का विरोध कर रही एक महिला के साथ न सिर्फ अभद्रता की गई बल्कि उसे बाल पकड़कर घसीटा गया और जबरदस्ती घर से बाहर कर दिया गया।

Read More : एक साथ दो सरकारी नौकरियां! सुबह छत्तीसगढ़ में… दोपहर एमपी में, दोनों जगह से सैलरी भी ले रहा था ये टीचर

Rajasthan News: यह घटना तब हुई जब बिजली कंपनी के कर्मचारी पुलिस बल के साथ क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया लेकिन आरोप है कि पुलिस प्रशासन ने कंपनी के नुमाइंदों का साथ देते हुए बलपूर्वक मीटर लगाने की कोशिश की। विरोध कर रही महिला को जबरन दबाव बनाकर रोका गया और पुलिसकर्मियों द्वारा धक्का-मुक्की करते हुए बाहर निकाला गया।

 ⁠

Read More : अर्चना तिवारी लापता केस में नया मोड़, परिजनों ने किया सनसनीखेज खुलासा, अब सीबीआई जांच की मांग

Rajasthan News: वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला को बाल पकड़कर घसीटा जा रहा है, और वह लगातार इसका विरोध कर रही है। बावजूद इसके कंपनी के कर्मचारी और पुलिसकर्मी मिलकर जबरन स्मार्ट मीटर घर के बाहर लगा देते हैं। स्थानीय निवासियों का आरोप है कि बिना उनकी अनुमति के घरों के बाहर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं और विरोध करने पर दमनात्मक कार्रवाई की जा रही है। लोगों का कहना है कि स्मार्ट मीटरों से बिजली बिलों में बढ़ोतरी हो रही है और पारदर्शिता की कमी है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।