Home » Ibc24 Originals » Rajasthan Teacher Transfer News: Government did not remove the ban on transfer... Teachers' transfer rumours, Cabinet Minister said - no order yet
Rajasthan Teacher Transfer News: सरकार ने नहीं हटाई ट्रांसफर पर लगी रोक… शिक्षकों के तबादले अफवाह, कैबिनेट मंत्री बोले- अभी तक कोई आदेश नहीं
सरकार ने नहीं हटाई ट्रांसफर पर लगी रोक... शिक्षकों के तबादले अफवाह, कैबिनेट मंत्री बोले..Rajasthan Teacher Transfer News: Government did
Publish Date - June 13, 2025 / 01:53 PM IST,
Updated On - June 13, 2025 / 01:59 PM IST
Rajasthan Teacher Transfer News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
जोधपुर- शिक्षक तबादलों से जुड़ी बड़ी ख़बर,
तबादलों को लेकर कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल का बड़ा बयान,
अभी ट्रांसफ़र का कोई सरकारी आदेश नहीं हुआ है- जोगाराम पटेल,
जोधपुर: Rajasthan Teacher Transfer News: शिक्षक तबादलों से जुड़ी बड़ी ख़बर सामने आ रही है तबादलों को लेकर कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा की कोई ग़लत ख़बर छपी है। अभी ट्रांसफ़र का कोई सरकारी आदेश नहीं हुआ है और न ही सरकार ने ट्रांसफ़र से कोई रोक हटाई है। जब भी ट्रांसफ़र से रोक हटे अवश्य आवेदन करें। नियमानुसार ट्रांसफ़र अवश्य होगी। अभी तक ट्रांसफ़र से रोक नहीं हटी है।
Rajasthan Teacher Transfer News: कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल आज जोधपुर प्रवास पर हैं जहाँ सर्किट हाउस में आमजन से मुलाक़ात की। सर्किट हाउस में बड़ी संख्या में शिक्षक भी जोगाराम पटेल से मिलने पहुँचे। जोगाराम पटेल ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि तबादलों को लेकर काफ़ी शिक्षक आए हैं। कोई ग़लत ख़बर छपी है।
Rajasthan Teacher Transfer News: अभी ट्रांसफ़र का कोई सरकारी आदेश नहीं हुआ है और न ही सरकार ने ट्रांसफ़र से कोई रोक हटाई है। इसलिए मेरा सभी से निवेदन है कि जब भी ट्रांसफ़र से रोक हटे अवश्य आवेदन करें। नियमानुसार ट्रांसफ़र अवश्य होगी। अभी तक ट्रांसफ़र से रोक नहीं हटी है।