Japanese Baba Vanga: एक और बाबा ने कर दी जुलाई 2025 को लेकर डरावनी भविष्यवाणी! समय रहते नहीं की गई तैयारी तो जा सकती है हजारों लोगों की जान 

Japanese Baba Vanga: एक और बाबा ने कर दी जुलाई 2025 को लेकर डरावनी भविष्यवाणी! समय रहते नहीं की गई तैयारी तो जा सकती है हजारों लोगों की जान 

Japanese Baba Vanga: एक और बाबा ने कर दी जुलाई 2025 को लेकर डरावनी भविष्यवाणी! समय रहते नहीं की गई तैयारी तो जा सकती है हजारों लोगों की जान 

Japanese Baba Vanga/Image Credit: Meta AI

Modified Date: May 21, 2025 / 01:35 pm IST
Published Date: May 21, 2025 1:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रियो तात्सुकी ने जुलाई 2025 के लिए की डरावनी भविष्यवाणी!
  • जुलाई 2025 में जापान के दक्षिणी सागर में समुद्र उबलने लगेगा
  • पानी के नीचे एक ज्वालामुखी फटेगा जिससे भयंकर सुनामी उठेगी

Japanese Baba Vanga: 2025 को लेकर कई साधू-संतो और बाबाओं ने डरावनी भविष्यवाणियां की है। कई बाबाओं का कहना है कि, जुलाई में भयंकर सुनामी आएगी जो तीन देशों में तबाही मचाएगी। हम आज आपको बताने जा रहे हैं जापान की रहस्यमयी मंगा कलाकार और कथित भविष्यवक्ता रियो तात्सुकी की जिसे लोग जापानी बाबा वेंगा के नाम से जानते हैं। उन्होंने अपनी किताब “The Future I Saw” के माध्यम से सालों पहले कुछ ऐसी घटनाओं की भविष्यवाणी की थी, जो बाद में सच साबित हुईं। इनमें 2011 की जापान सुनामी, वैश्विक महामारी की लहर, एशिया में भूकंप और आग की घटनाएं शामिल है। यही वजह है कि जुलाई 2025 को लेकर की गई उनकी भविष्यवाणी लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

Read More: Gold Silver Rate Today: सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव.. यहां देखें अपने शहर का आज का ताजा रेट 

रियो तात्सुकी ने जुलाई 2025 के लिए की डरावनी भविष्यवाणी!

रियो तात्सुकी (Japanese Baba Vanga) के कितब में लिखी बातों के अनुसार, जुलाई 2025 में जापान के दक्षिणी सागर में समुद्र उबलने लगेगा और इसके बाद पानी के नीचे एक ज्वालामुखी फटेगा जिससे भयंकर सुनामी उठेगी। इससे वजह से जापान के दक्षिणी द्वीप,ताइवान का तटवर्ती क्षेत्र और इंडोनेशिया के कुछ हिस्से प्रभावित होंगे तात्सुकी का दावा है कि यह 2011 की फुकुशिमा सुनामी से भी अधिक घातक हो सकती है। ऐसे में कहा जा रहा है कि, अगर समय रहते तैयारी नहीं की गई तो हजारों लोगों की जान जा सकती है।

 ⁠

Read More: Pakistan Bomb Blast: जोरदार धमाके से दहला पाकिस्तान.. स्कूल बस को बनाया निशाना, इतने बच्चों की मौत, 35 से ज्यादा लोग घायल 

सच हुई थी 2011 की भविष्यवाणी

1999 में प्रकाशित हुई “The Future I Saw” को शुरुआत में केवल एक फंतासी माना गया था, लेकिन 2011 में जापान में जब सुनामी आई और उसकी तारीख किताब में दर्ज भविष्यवाणी से मेल खाई तो लोगों के पैरों तले जमीन खिसकी गई। यही वजह है कि, अब आने वाले समय को लेकर जो भी जिक्र किया गया है वो सच साबित हो सकती है। इसके अलावा भी कुछ ऐसी बाते लिखी है जिसे चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है।


लेखक के बारे में