ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ‘अनलॉकिंग लैंड वैल्यू इन सिटीज’ विषय पर हुआ सेशन, भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने में सेज अपनी भूमिका सुनिश्चित करेगा – इंजी संजीव अग्रवाल

Global Investors Summit in Bhopal: सेशन नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री प्रतिमा बागरी, सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल व राज्य प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में ‘अनलॉकिंग लैंड वैल्यू इन सिटीज’ विषय पर हुआ सेशन, भोपाल को मेट्रोपोलिटन सिटी बनाने में सेज अपनी भूमिका सुनिश्चित करेगा – इंजी संजीव अग्रवाल
Modified Date: February 26, 2025 / 05:14 pm IST
Published Date: February 26, 2025 5:13 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अनलॉकिंग लैंड वैल्यू इन सिटीज विषय पर सेशन
  • सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद
  • मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी प्रदेश के इंफ़्रा डेवलपमेंट पर प्रकाश डाला

भोपाल: Global Investors Summit in Bhopal, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन अनलॉकिंग लैंड वैल्यू इन सिटीज विषय पर हुआ सेशन हुआ। जिसमे केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर, सीएम डॉ. मोहन यादव, अनलॉकिंग लैंड वैल्यू इन सिटीज विषय पर हुआ। सेशन नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, मंत्री प्रतिमा बागरी, सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल व राज्य प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी विशेष रूप से मौजूद रहे।

read more: रिलायंस कैपिटल के कर्जदाताओं को प्रक्रियात्मक मुद्दों का 12 मार्च तक समाधान करने का निर्देश

Global Investors Summit in Bhopal: सेशन में मनोहर लाल खट्टर ने शहरों के विकास के लिए अर्बन मोबिलिटी का अच्छा होना और सस्ते मकान जरूरी हैं। रियल एस्टेट सेक्टर में डेवलपमेंट के लिए जो भी सुझाव मिलेंगे, केंद्र सरकार उन पर काम करेगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी प्रदेश के इंफ़्रा डेवलपमेंट को लेकर सरकार के प्रयास व नीतियों पर प्रकाश डाला। सीएम ने कहा कि इंदौर को मुंबई और दिल्ली की तरह विकसित किया जाएगा।

 ⁠

read more: दिल्ली हवाई अड्डे को टर्मिनल-2 अप्रैल से अस्थायी रूप से रहेगा बंद

सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में सरकार ने नियोजित विकास को लेकर जो तीन पॉलिसी जारी की गई है, यह प्रदेश सरकार की ओर से उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा सेज ग्रुप शहर को कई लैंडमार्क रेजिडेंशियल व कमर्शियल प्रोजेक्ट्स दिए , प्रदेश के रियल एस्टेट सेक्टर को और सुदृढ़ बनाने के लिए आने वाले समय में 600-700 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है। शहर को मेट्रोपोलिटन रियल एस्टेट की तर्ज़ पर विकसित करेंगे, हाई राइज, इंटीग्रेटेड टाउनशिप व हाइपर मॉल हमारे आगामी प्रजेक्ट्स में शामिल है। अफोर्डेबल हाउसिंग भी हमारा फोकस रहेगा। मैं केंद्रीय व राज्य नेतृत्व का आभारी हूँ कि उनके सहयोग से आज मध्य प्रदेश का रियल एस्टेट उन्नति की राह पर आगे बढ़ रहा है।

read more: ‘न्यू इंडिया कॉप बैंक’ की तिजोरी की क्षमता 10 करोड़ रुपये की, बहीखाते में दिखे 122 करोड़ : ईओडब्ल्यू


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com