#SarkaronIBC24: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर में अमेरिका ने बड़ी भूमिका निभाई? कांग्रेस क्यों बना रहा मुद्दा..जानें

ceasefire between India and Pakistan: संघर्ष विराम को लेकर सियासत अपनी जगह है लेकिन बड़ा सवाल ये ही है कि सीजफायर का भविष्य क्या है... हालांकि ये बहुत कुछ पाकिस्तान के रुख पर निर्भर करेगा कि वो इसे लेकर कितना गंभीर है।

#SarkaronIBC24: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर में अमेरिका ने बड़ी भूमिका निभाई? कांग्रेस क्यों बना रहा मुद्दा..जानें

ceasefire between India and Pakistan

Modified Date: May 12, 2025 / 12:02 am IST
Published Date: May 12, 2025 12:02 am IST
HIGHLIGHTS
  • अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के X पोस्ट ने और हवा दे दी
  • दोनों देशों के DGMO की बैठक के बाद सीजफायर लागू हुआ

रायपुर: ceasefire between India and Pakistan भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर जरूर हो गया हो.. लेकिन इसके वर्तमान और भविष्य पर कई सवाल हैं.. एक बहस इस पर भी चल पड़ी है कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर में अमेरिका ने कोई बड़ी भूमिका निभाई है… कांग्रेस इसे मुद्दा बना रही है.. तो बीजेपी भी पलटवार कर रही है….

पगलगाम आतंकी हमले के बाद सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया… तीन दिनों में पाकिस्तान को उसकी हैसियत बता दी.. दोनों देशों के DGMO की बैठक के बाद सीजफायर लागू हुआ.. पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन की शुरुआत से संघर्ष विराम तक विपक्ष सरकार के साथ खड़ा नजर आया.. लेकिन सीजफायर लागू होते ही इस पर सियासत शुरू हो गई है…जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के X पोस्ट ने और हवा दे दी.. ट्रंप ने लिखा… ‘अमेरिका की मध्यस्थता में एक लंबी रात की बातचीत के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल युद्ध विराम पर सहमत हो गए हैं.’ दोनों देशों को बधाई

READ MORE:  ओडिशा में रविवार को भी रही भीषण गर्मी, अधिकतर स्थानों पर पारा 40 डिग्री या उसके पार गया

 ⁠

विपक्ष सवाल उठा रहा है कि भारत की स्थापित नीति है कि कश्मीर या भारत-पाकिस्तान के मसले पर किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की जाएगी.. तो ट्रंप ऐसा दावा किस आधार पर कर रहे हैं.. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने डोनाल्ड ट्रंप का जिक्र करते हुए पीएम मोदी को पत्र लिखा है..तो उधर राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने भी सर्वदलीय बैठक और विशेष सत्र की मांग की है जिसमें पीएम मोदी की उपस्थिति सुनिश्चित करने पर जोर दिया है…

राजधानी दिल्ली ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ में भी इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी नेताओं में जुबानी जंग चल रही है…

READ MORE: viral video: कार्यकर्ता की बेटी की शादी में जमकर नाचीं सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा, वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश में भी कांग्रेस और बीजेपी नेता संघर्ष विराम पर आमने-सामने हैं… पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो X पर पोस्ट किया जिसमें मोदी कश्मीर के मामले पर ये कह रहे हैं कि भारत-पाकिस्तान में मध्यस्थता कराने वाला अमेरिका कौन होता है… इसके जवाब में वीडी शर्मा ने X पोस्ट किया कि दिग्विजय सिंह की आंखों में पाकिस्तान प्रेम का पर्दा डला है…

संघर्ष विराम को लेकर सियासत अपनी जगह है लेकिन बड़ा सवाल ये ही है कि सीजफायर का भविष्य क्या है… हालांकि ये बहुत कुछ पाकिस्तान के रुख पर निर्भर करेगा कि वो इसे लेकर कितना गंभीर है।

ब्यूरो रिपोर्ट आईबीसी24


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com