Smart Meter in Jodhpur: 3 हजार की बिजली, 28 हजार रुपये का बिल.. ठनका उपभोक्ताओं का माथा, बोले ‘हटाओ ये मीटर’
Smart Meter in Jodhpur: 3 हजार की बिजली, 28 हजार रुपये का बिल.. ठनका उपभोक्ताओं का माथा, बोले 'हटाओ ये मीटर'
Smart Meter in Jodhpur | Image Source | IBC24
- स्मार्ट मीटर से बढ़े बिजली बिल पर हंगामा,
- 2-3 हजार के बिल पहुंचे 28 हजार,
- लोगों ने किया अधिकारियों का घेराव
जोधपुर/रंजन दवे: Smart Meter in Jodhpur: प्रदेश में विद्युत विभाग द्वारा घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का काम जोरों पर है लेकिन इस कार्य के कारण बिजली उपभोक्ताओं के बिलों में असामान्य वृद्धि देखी जा रही है। बनाड़ क्षेत्र के नांदड़ी में सोमवार को बिजली बिल बढ़ने से नाराज़ स्थानीय लोगों ने विद्युत विभाग के कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।
Smart Meter in Jodhpur: प्रदर्शनकारियों ने अधिकारियों का घेराव कर स्मार्ट मीटर हटाने की मांग की। उनका कहना था कि पहले उनका बिजली बिल सामान्यतः 2 से 3 हजार रुपए होता था लेकिन स्मार्ट मीटर लगने के बाद यह 24 से 28 हजार रुपए तक पहुंच गया है। इस भारी बिल वृद्धि को वह अपने बजट में समायोजित नहीं कर पा रहे हैं और इसे मध्यवर्गीय परिवारों के लिए असंभव बता रहे हैं।
Smart Meter in Jodhpur: स्थानीय लोगों के गुस्से को देखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से समझाइश की और उनकी समस्याओं को सुनने के बाद एक समिति गठित करने का आश्वासन दिया। अधिकारी इस समिति के माध्यम से बिलों की समीक्षा कर उचित समाधान निकालने की बात कर रहे हैं।

Facebook



