Subramanian Swamy Statement: पाकिस्तान ने गिराए भारत के 5 लड़ाकू विमान! राफेल घोटाले पर पीएम मोदी को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी का सनसनीखेज दावा
पाकिस्तान ने गिराए भारत के 5 लड़ाकू विमान...Subramanian Swamy Statement: Pakistan shot down 5 fighter planes of India! Subramanian Swamy
Subramanian Swamy Statement | Image Source | IBC24
- भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने सनसनीखेज खुलासा
- पाकिस्तान ने भारत के 5 विमान मार गिराए- स्वामी
- राफेल भारत की जरूरतों के हिसाब से पर्याप्त नहीं- स्वामी
Subramanian Swamy Statement: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि पाकिस्तान ने भारत के पांच जेट विमानों को मार गिराया है। स्वामी का कहना है कि पाकिस्तान ने अपने विमान भेजकर यह कार्रवाई की थी।
Subramanian Swamy Statement: इस इंटरव्यू में स्वामी ने यह भी कहा कि जिन विमानों से भारतीय जेट्स को गिराया गया वे चीनी मूल के थे। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि यह हमला चीन के पायलट्स द्वारा नहीं किया गया बल्कि चीनी तकनीक का इस्तेमाल किया गया था। उनके अनुसार चीन द्वारा दिए गए हवाई जहाज उच्च गुणवत्ता के थे जबकि फ्रांस से प्राप्त राफेल विमान उतने सक्षम नहीं हैं।
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने दावा किया है कि पाकिस्तान ने भारत के 5 विमान मार गिराए हैं।
क्या सरकार इस पर सच्चाई साफ़ करेगी?
यह गंभीर मामला है, देश की सुरक्षा और जनता की जानकारी का सवाल है। सरकार को तुरंत स्पष्टीकरण देना चाहिए कि इस दावे में कितनी सच्चाई है। pic.twitter.com/jK4RsAReSj
— Manish Tiwari (@livemanish_) May 30, 2025
Subramanian Swamy Statement: स्वामी ने राफेल सौदे को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि राफेल विमान भारत की सामरिक जरूरतों को पूरी तरह से नहीं निभा पा रहे हैं। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राफेल सौदे में भ्रष्टाचार हुआ है लेकिन जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं तब तक इस सौदे की निष्पक्ष जांच नहीं हो पाएगी। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री खुद जांच को होने नहीं देंगे।

Facebook



