Action Against Terrorism: आतंक के खिलाफ एक्शन जारी…जमींदोज किए गए आतंकियों के आशियाने, 2 सहयोगी को भी किया गिरफ्तार
Action Against Terrorism: आतंक के खिलाफ एक्शन जारी...जमींदोज किए गए आतंकियों के आशियाने, 2 सहयोगी को भी किया गिरफ्तार
Action Against Terrorism/ Image Credit: IBC24
- जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।
- अब तक कुलगाम में 5 आतंकियों के घर गिराए गए हैं।
जम्मू-कश्मीर। Action Against Terrorism: पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर आतंकियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। हमले के बाद सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। जिसके तहत कल त्राल और बिजबेहरा में 2 आतंकियों के घरों पर कार्रवाई की गई है। त्राल में आतंकी आसिफ शेख के घर को धमाका कर उड़ा दिया गया है, जबकि बिजबेहरा में आदिल ठोकर के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है। दोनों आतंकी पहलगाम हमले में शामिल थे। इस दौरान मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहे।
वहीं कश्मीर के कुलगाम में 2 और आतंकियों के घर ढहाए गए हैं। इस हमले के बाद अब तक कुलगाम में 5 आतंकियों के घर गिराए गए हैं। बता दें कि, यह कार्रवाई सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवाद के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का हिस्सा है।
Action Against Terrorism: इसके अलावा, सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुलगाम में आतंकियों की मदद करने वाले 2 सहयोगी गिरफ्तार किए गए हैं। जिनसे पूछताछ की जा रही है। बताया गया कि, ये लोग हमले में आतंकवादियों के मददगार है। पहलगाम हमले के बाद सेना और पुलिस आतंकियों की कमर तोड़ने में लगी है। कश्मीर में सक्रिय आतंकियों के घरों को ध्वस्त किया जा रहा है।

Facebook



