‘Kesari Chapter 2’ Box Office Collection: केसरी चैप्टर 2 दर्शकों को आ रही पसंद, फिल्म ने अब तक किया इतने करोड़ का कारोबार
'Kesari Chapter 2' Box Office Collection: अक्षय कुमार की एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘Kesari Chapter 2’ ने पहले हफ्ते ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है।
'Kesari Chapter 2' Box Office Collection/ Image Credit: Akshay Kumar Instagram
- अक्षय कुमार की एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘Kesari Chapter 2’ ने पहले हफ्ते में 46.54 करोड़ का कारोबार किया है।
- Kesari Chapter 2’ की टीम ने थिएटर शुक्रवार को चुनिंदा शहरों में Buy One Get One फ्री टिकट ऑफर की शुरुआत की थी।
- फिल्म ने खासतौर पर अर्बन मल्टीप्लेक्स ऑडियंस को आकर्षित किया।
मुंबई: ‘Kesari Chapter 2’ Box Office Collection: अभिनेता अक्षय कुमार की एक्शन-ड्रामा फिल्म ‘Kesari Chapter 2’ ने पहले हफ्ते ताबड़तोड़ कलेक्शन किया है। फिल्म ने पहले हफ्ते में 46.54 करोड़ का कारोबार किया है। फिल्म ने खासतौर पर अर्बन मल्टीप्लेक्स ऑडियंस को आकर्षित किया, जबकि ग्रामीण इलाकों और मास पॉकेट्स में रिस्पॉन्स अपेक्षाकृत धीमा रहा। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि, शुक्रवार को फिल्म ने 7.84 करोड़ की ओपनिंग ली, शनिवार और रविवार को कमाई में उछाल आया – क्रमशः 10.08 करोड़ और 11.70 करोड़। वीकेंड में गिरावट देखने को मिली, लेकिन फिल्म की कुल कमाई 46.54 करोड़ तक पहुंच गई।
चुनिंदा शहरों में लागू किया गया Buy One Get One ऑफर
‘Kesari Chapter 2’ Box Office Collection: फिल्म ‘Kesari Chapter 2’ की टीम ने थिएटर शुक्रवार को चुनिंदा शहरों में Buy One Get One फ्री टिकट ऑफर की शुरुआत की थी। इससे दूसरे वीकेंड में ऑडियंस बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। फिल्म ‘Kesari Chapter 2’ अब अपने दूसरे वीकेंड की ओर बढ़ रही है और ट्रेंड के अनुसार शनिवार व रविवार को एक बार फिर उछाल देखने को मिल सकता है।
यहां देखें कुल कमाई
‘Kesari Chapter 2’ Box Office Collection: फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो पहले शुक्रवार को 7.84 करोड़, शनिवार को 10.08 करोड़, रविवार को 11.70 करोड़, सोमवार को 4.50 करोड़, मंगलवार को 5.04 करोड़, बुधवार को 3.78 करोड़ और गुरुवार को 3.60 करोड़ की कमाई हुई। इस तरह ‘Kesari Chapter 2’ ने पहले हफ्ते में कुल 46.54 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। अब देखना होगा कि फिल्म अपने दूसरे हफ्ते में कितनी मजबूती से टिक पाती है और क्या यह 100 करोड़ क्लब की ओर बढ़ पाएगी या नहीं।
View this post on Instagram

Facebook



