Plane Wing Broke: बड़ा हादसा टला… हजारों फीट की ऊंचाई से टूटकर गिरा विमान का विंग, बाल-बाल बचे लोग

Plane Wing Broke: बड़ा हादसा टला... हजारों फीट की ऊंचाई से टूटकर गिरा विमान का विंग, बाल-बाल बचे लोग

Plane Wing Broke: बड़ा हादसा टला… हजारों फीट की ऊंचाई से टूटकर गिरा विमान का विंग, बाल-बाल बचे लोग

Plane Wing Broke/Image Credit: Freepik

Modified Date: July 3, 2025 / 01:31 pm IST
Published Date: July 3, 2025 1:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उत्तरी कैरोलिना में विमान विंग का टूटकर गिरा।
  • विमान को सावधानी से लैंड कराया गया।
  • यह विंग बोइंग 737 विमान से टूटकर गिरा था।

कैरोलिना। Plane Wing Broke: अहमदाबाद में हुए विमान हादसे का खौफ अब तक लोगों के मन में है। जिस याद कर हर किसी की रूह कांप उठती है। इस हादसे के बाद से लगातार पिछले कई दिनों से प्लेन हादसे की खबर सामने आ रही। इस बीच एक और नया मामला सामने आया है, जिसे देखकर हर किसी के होश उड़ गए हैं। जहां एक उड़ते विमान का विंग टूटकर नीचे गिर गया।

Read More: Korba SECL Latest News: ‘गूगल अर्थ’ ने तोड़ा मुआवजे का सपना.. अधिग्रहण का था दावा लेकिन जमीन पर थे ही नहीं सैकड़ों मकान.. कोरबा SECL का मामला

दरअसल, अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में आज एक हादसा होते हुए बचा गया। जहां हजारों फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे एक विमान का विंग टूटकर नीचे सड़क पर एक कार से कुछ दूरी पर आ गिरा। जिसके बाद विमान को बहुत ही सावधानी से लैंड कराया गया। वहीं पायलट को नीचे आने के बाद इसके बारे में पता चला। गनिमत यह रही की इससे किसी प्रकार की कोई दुर्घटना नहीं हुई। वहीं बताया गया कि, इतनी ऊंचाई से गिरने के कारण लोहे का ये फ्लैप किसी भी व्यक्ति या गाड़ी को बूरी तरह काट सकता था।

 ⁠

Read More: Bageshwar Dham Accident News Today: पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बर्थडे से एक दिन पहले बागेश्वर धाम में हादसा, श्रद्धालु की मौत, 8 घायलों में से 3 की हालत नाजुक

Plane Wing Broke:  बताया गया कि, विमान से गिरा यह विंग अटलांटा से रैले-डरहम इंटरनेशनल हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाले बोइंग 737  टूटकर गिरा था। यह विमान जॉर्जिया में आए तूफान के कारण मंगलवार शाम को विलंबित हो गया था। वहीं एयरलाइंस ने बताया कि, विमान को सुरक्षित तरीके से अटलांटा हवाई अड्डे पर उतार लिया गया है और इसमें किसी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ।साथ ही विमान के विंग की मरम्मत भी करा लगी गई है।


लेखक के बारे में