Gariaband News: राशन दुकानों में भारी भीड़ के कारण मची भगदड़, गेट तोड़कर अंदर घुसे लोग, एक सा​थ मिल रहा तीन महीने का राशन

Gariaband News: घंटों इंतजार के बाद जब केंद्र का मुख्य गेट नहीं खुला, तो लोगों का धैर्य जवाब दे गया। गुस्साई भीड़ ने गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की, जिससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई। लोग बेकाबू हो गये।

Gariaband News: राशन दुकानों में भारी भीड़ के कारण मची भगदड़, गेट तोड़कर अंदर घुसे लोग, एक सा​थ मिल रहा तीन महीने का राशन

gariaband news, image source: ibc24

Modified Date: June 23, 2025 / 05:00 pm IST
Published Date: June 23, 2025 4:55 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही राशन दुकान केंद्र के बाहर खड़े
  • तीन महीने का राशन एक साथ देने का फैसला
  • गुस्साई भीड़ ने गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की

गरियाबंद: Gariaband News, गरियाबंद में तीन माह का राशन वितरित किए जाने के निर्णय से लोगों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जैसे ही राशन दुकानों के बाहरी गेट खुलते है, लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है। इसका मुख्य कारण मोबाइल पर ओ.टी.पी. का न आना ,फिंगरप्रिंट न मिलाना तथा सर्वर का डाऊन रहने के चलते एसा हो रहा है। यह समस्या लगातार बनी हुई है। इसकी वजह से राशन दुकानों में विवाद की स्थिति बन रही है।

छत्तीसगढ़ में सरकार ने तीन महीने का राशन एक साथ देने का फैसला लिया है। इस निर्णय के कारण राशन दुकानों में लोगों की भारी भीड़ जुट रही है। लोग सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक लाइन में लगकर तीन महीने का राशन ले रहे हैं। तकनीकी दिक्कतों की वजह से भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं अब भीषण गर्मी में लोगों का धैर्य भी अब जवाब दे रहा है। और लोग अब गेट तोड़कर अंदर घुस जा रहे हैं।

गरियाबंद जिले में एक ऐसा ही एक नजारा देखने को मिला है। यहां तीन महीने का राशन एक साथ लेने के लिये बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही राशन दुकान केंद्र के बाहर खड़े थे। घंटों इंतजार के बाद जब केंद्र का मुख्य गेट नहीं खुला, तो लोगों का धैर्य जवाब दे गया। गुस्साई भीड़ ने गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की, जिससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई। लोग बेकाबू हो गये। एक-दूसरे को धक्का देते हुए तेजी से दौड़कर अंदर घुस गए।

 ⁠

read more: रुपया 23 पैसे टूटकर 86.78 प्रति डॉलर पर, पांच माह का निचला स्तर

सर्वर बार-बार डाउन होना प्रमुख समस्या

Gariaband News, राशन दुकानों के सामने लंबी कतारें लगी हैं, लेकिन भीड़ को नियंत्रित करना दुकानदारों के लिए मुश्किल हो गया है। कई दुकानों में तो स्थिति यह हो गई है कि राशन विक्रेता दरवाजा ही नहीं खोल पा रहे हैं। उपभोक्ताओं की ओर से ओटीपी जनरेट न होना और फिंगरप्रिंट मैच न करना सर्वर बार-बार डाउन होना प्रमुख समस्या है, इन सब के चलते स्थिति यह हो गई है कि दिन भर में राशन विक्रेता 20 से 25 लोगों को ही राशन दे पा रहा है जिससे राशन वितरण की प्रक्रिया ठप पड़ जाती है।

उपभोक्ता सुबह से लंबी कतार में खड़े हैं, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिल रही। लाइन से लगने और जल्दी राशन पाने की होड़ में धक्का-मुक्की और झगड़े की स्थिति बन रही है। कई जगहों पर महिला, बुजुर्ग और बच्चे इस अफरा-तफरी का शिकार हो रहे हैं। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस प्रशासन को मोर्चा संभालना पड़ा है।

राशन दुकानों पर पहुंचे खाद्य अधिकारी

आईबीसी 24 पर राशन वितरण से संबंधित समाचार प्रसारित होने के बाद खाद्य विभाग में हड़कंप मच गया। खाद्य अधिकारी तुरंत राशन दुकानों पर पहुंचे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। दुकानों पर राशन वितरण में देरी और अव्यवस्था को लेकर उपभोक्ताओं ने नाराजगी जताई। लोगों का कहना है कि राशन समय पर नहीं मिलने से उन्हें परेशानी हो रही है। खाद्य अधिकारियों को उपभोक्ताओं के नाराजगी का सामना करना पड़ा।

अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि व्यवस्थाओं में जल्द सुधार किया जाएगा। कार्यों के सरलीकरण के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही गई। खाद्य अधिकारी ने राशन विक्रेताओं को निर्देश दिए कि राशन वितरण का कार्य जल्द पूरा करें। जल्द से जल्द राशन आम लोगों तक पहुंचाने के प्रयास किए जाएंगे। विभाग ने उपभोक्ताओं से धैर्य बनाए रखने की अपील की है।

read more: PhonePe IPO: बाजार में तहलका मचाने आ रहा PhonePe IPO, जुटाएगा 1.5 बिलियन डॉलर, निवेशकों को मिलेगा बड़ा मौका…

read more:  पहलगाम आतंकी हमला : एनआईए को दो आरोपियों की पांच दिन की हिरासत मिली


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com