Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में मची भगदड़, पवित्र स्नान रद्द, पीएम मोदी ने सीएम योगी से की फोन में बात, मेले की स्थिति के बारे ली जानकारी

Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में मची भगदड़, पवित्र स्नान रद्द, पीएम मोदी ने सीएम योगी से की फोन में बात, मेले की स्थिति के बारे ली जानकारी

Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में मची भगदड़, पवित्र स्नान रद्द, पीएम मोदी ने सीएम योगी से की फोन में बात, मेले की स्थिति के बारे ली जानकारी

Mahakumbh 2025 Latest Update| Photo Credit: ANI | Photo Credit: ANI

Modified Date: January 29, 2025 / 07:09 am IST
Published Date: January 29, 2025 6:40 am IST
HIGHLIGHTS
  • महाकुंभ में मची भगदड़
  • भगदड़ के बाद अमृत स्नान रद्द
  • PM मोदी ने लिया हालातों का जायजा

प्रयागराज: Maha Kumbh Stampede प्रयागराज महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या मनाया जा रहा है। मौनी अमावस्या को लेकर लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ जुट रही है। देश के कोने-कोने से लोग प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि संगम नोज पर अचानक भीड़ बढ़ने से भगदड़ मच गई है। हालत को देखते हुए अखाड़ा परिषद् ने आज मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान रद्द कर दिया है। सभी 13 अखाड़ों की सहमति के बाद पवित्र स्नान रद्द किया गया।

Read More: Mahakumbh Stampede Live: महाकुंभ के संगम नोज पर मची भगदड़, सभी 13 अखाड़ों के अमृत स्नान रद्द, आमजन के लिए पुलिस और रेलवे हेल्पलाइन नंबर जारी 

PM मोदी ने लिया हालातों का जायजा

प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की है। अब तक घायलों के लिए की गई व्यवस्था की समीक्षा की। इसके साथ ही पीएम मोदी ने श्रद्धालुओं को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है।

 ⁠

Read More: Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद अमृत स्नान रद्द, अखाड़ा परिषद का फैसला, इधर पीएम मोदी ने सीएम योगी से की फोन में बात 

अखाड़ा परिषद रविन्द्र पूरी अध्यक्ष ने कहा कि प्रशाशन ने हमें पवित्र स्नान के लिए साधु संतों को रोकने की अपील की। दुखद घटना है। हमने स्नान रोक दिया है। अब बसंत पंचमी को स्नान होगा। वहीं पुलिस अधिकारियों को आदेश मिले हैं कि जहां-जहां भीड़ ज्यादा है, वहां लोगों को जाने से रोका जाए। उच्च अधिकारियों की टीम श्रद्धालुओं पर नजर रखने के लिए अलग बनाई गई है। लोगों से अपील की गई है कि वे अभी महाकुंभ में न आएं और जो लोग आए हुए हैं, वे पुलिस से सहयोग करें।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।