March Holidays: 19 मार्च को रहेगी छुट्टी, राज्य शासन ने रंग पंचमी पर घोषित किया स्थानीय अवकाश

School Holidays in March 2025: राज्य शासन द्वारा घोषित स्थानीय अवकाश में 19 मार्च रंग पंचमी पर भोपाल जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा।

March Holidays: 19 मार्च को रहेगी छुट्टी, राज्य शासन ने रंग पंचमी पर घोषित किया स्थानीय अवकाश

Local Holiday News. Image Source- IBC24 Archive

Modified Date: March 15, 2025 / 06:49 pm IST
Published Date: March 15, 2025 6:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • स्कूलों में भी रहेगा अवकाश
  • 5 जिलों में रहेगा स्थानीय अवकाश
  • राजधानी भोपाल में रंग पंचमी पर अवकाश घोषित

भोपाल: March Holidays, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रंग पंचमी पर अवकाश घोषित किया गया है। राज्य शासन द्वारा घोषित स्थानीय अवकाश में 19 मार्च रंग पंचमी पर भोपाल जिले में स्थानीय अवकाश रहेगा।

राजधानी भोपाल में सामान्य प्रशासन विभाग की 19 मार्च को रंगपंचमी छुट्टी घोषित की गई है। स्थानीय अवकाश होने के कारण सरकारी कार्यालयों कोई भी कामकाज नहीं होगा। राजधानी भोपाल स्थित वल्लभ भवन सहित कई अन्य कार्यालय बंद रहेंगे। साथ स्कूलों की भी छुट्टी रहेगी। इन दिनों में जमीन की रजिस्ट्री भी नहीं सकेगी।

होली त्योहार के इस महीने में अब 19 मार्च को भी स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी कार्यालयों में एक दिन का अवकाश (Public Holiday) घोषित किया गया है। यानी इस दिन शैक्षणिक संस्थानों (School Holiday) के साथ ही सरकारी कार्यालय और बैंक (Bank Holiday) भी पूरी तरह से बंद रहेंगे।

 ⁠

इन 5 जिलों में रहेगा अवकाश

उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने 19 मार्च को रंगपंचमी की उज्जैन, घटिया, नागदा और बडनगर तहसील में छुट्टी घोषित की है।

रतलाम कलेक्टर राजेश बाथम ने 19 मार्च को रंगपंचमी के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश रतलाम, शहर, ग्रामीण के साथ जावरा और आलोट के लिए भी रहेगा।

विदिशा कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने बुधवार 19 मार्च 2025 को रंगपंचमी के लिए स्थानीय अवकाश घोषित किया है।

इंदौर कलेक्टर ने बताया कि रंगपंचमी पर इंदौर में सौ सालों से विश्व प्रसिद्ध रंगारंग गेर निकलती है। इसमें इंदौर के अलावा देश-विदेश के लाखों लोग शामिल होते हैं। इसलिए 19 मार्च बुधवार को अवकाश रहेगा।

19 मार्च का अवकाश

बता दें कि 19 मार्च (19 March) को प्रदेश भर में रंगपंचमी (Rangpanchami) का पर्व मनाया जाएगा। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल, आर्थिक राजधानी इंदौर और उज्जैन में ये पर्व मनाया जाता है। इंदौर में गेर के नाम से रंगपंचमी का उत्सव मनाया जाता है। यहां घरों से निकलकर लोग सड़कों पर आ जाते हैं और होली खेलते हैं। शहर के ज्यादातर रास्तों में वाहनों की एंट्री बंद रहती है। वहीं उज्जैन में महाकाल परिसर के साथ ही लोग अपने-अपने घरों में होली खेलते हैं।

मार्च 2025 में बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays in March 2025)

होली (Holi 2025) – 14 मार्च 2025 (शुक्रवार)
रंगपंचमी (Rang Panchami 2025)- (बुधवार)
जमातुल विदा (Jumatul Vida) – 28 मार्च 2025 (शुक्रवार)
गुड़ी पड़वा (Guri Padwa)– 30 मार्च (रविवार)
ईद-उल-फितर (Eid-ul-fitr)– 31 मार्च (सोमवार)
महीने का दूसरा और चौथा शनिवार (Second Saturday and Fourth Satruday) – 8 मार्च और 22 मार्च 2025

NOTE: इस दौरान बैंकिंग सेवाएं शाखाओं में उपलब्ध नहीं होंगी, लेकिन ऑनलाइन बैंकिंग चालू रहेगी।

स्कूलों में भी रहेगा अवकाश (School Holidays in March 2025)

बता दें कि मार्च 2025 में सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में भी छुट्टियां घोषित की गई हैं। यहां देखें पूरी लिस्ट

होली – 14 मार्च 2025 (शुक्रवार)
रंगपंचमी (Rang Panchami 2025)- 19 March (बुधवार)
जमातुल विदा – 28 मार्च 2025 (शुक्रवार)
गुड़ी पड़वा- 30 मार्च (रविवार)
ईद-उल-फितर- 31 मार्च (सोमवार)

NOTE: सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में अवकाश रहेगा, कुछ सरकारी दफ्तर भी बंद रह सकते हैं।

read more: अमेरिका : ‘हमास का समर्थन’ करने की वजह से वीजा गंवाने वाली भारतीय छात्रा स्वदेश लौटी

read more:  एनसीएलटी की चेन्नई पीठ के आदेश के खिलाफ एनसीएलएटी ने जांच का निर्देश दिया


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com