Mahakumbh Amrit Snan 2025: महाकुंभ में भगदड़ के बाद अब इस दिन होगा तीसरा अमृत स्नान, वीआईपी मूवमेंट पर लगेगी पाबंदी

Mahakumbh Amrit Snan 2025: महाकुंभ में भगदड़ के बाद अब इस दिन होगा तीसरा अमृत स्नान, वीआईपी मूवमेंट पर लगेगी पाबंदी

Mahakumbh Amrit Snan 2025: महाकुंभ में भगदड़ के बाद अब इस दिन होगा तीसरा अमृत स्नान, वीआईपी मूवमेंट पर लगेगी पाबंदी

Mahakumbh Amrit Snan 2025। Image Credit: ANI

Modified Date: January 30, 2025 / 08:39 pm IST
Published Date: January 30, 2025 8:36 pm IST

प्रयागराज। Mahakumbh Amrit Snan 2025:  उत्तरप्रदेश के महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर मची भगदड़ के बाद अब प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गई है। वहीं अब तीसरे अमृत स्नान की तैयारी है। बता दें कि, महाकुंभ में कुल 5 अमृत स्नान होंगे, जिसमें से 2 स्नान हो चुके हैं अब तीसरा शाही स्नान बसंत पंचमी पर होगा। महाकुंभ में अमृत स्नान को बहुत ही पवित्र और पुण्यदायी होता है। वहीं 2 फरवरी को होने वाले अमृत स्नान को लेकर पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।

Read More: Congress District President Resignation: इस जिले के कांग्रेस अध्यक्ष का इस्तीफा.. AICC चीफ खरगे को भेजा त्यागपत्र, 3 पन्नों के खत में बताई ये वजह

फिर खुलेंगे पुल

डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल (DIG) वैभव कृष्ण ने बताया कि, भीड़ में कमी आने के कारण हमने सभी पुलों को फिर से खोल दिया है। बसंत पंचमी से पहले जोनल प्लान के अनुसार काम किया जाएगा। जैसे 29 जनवरी को वीआईपी मूवमेंट को पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया था, वैसे ही 2 फरवरी को भी किसी वीआईपी को अनुमति नहीं दी जाएगी।

 ⁠

30 की हुई थी मौत

बता दें कि, महाकुंभ में बुधवार तड़के हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक लोग घायल हो गए। डीआईजी वैभव कृष्ण के अनुसार, अब तक 25 मृतकों की पहचान की जा चुकी है। यह घटना तब हुई जब लाखों श्रद्धालु गंगा-यमुना के संगम में पवित्र स्नान करने पहुंचे थे। मौनी अमावस्या का दिन विशेष महत्व रखता है क्योंकि इस दिन दूसरा शाही स्नान भी संपन्न होता है।

Read More: CM Yadav Visit Japan: सीएम यादव के जापान दौरे का तीसरा दिन आज, मध्यप्रदेश में निवेश और साझेदारी की संभावनाओं पर की गई विस्तृत चर्चा

मुख्यमंत्री ने कहा कि, “इस जांच समिति की अध्यक्षता पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार करेंगे। उनके साथ पूर्व डीजी वीके गुप्ता और सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डीके सिंह सदस्य होंगे। हम इस पूरे मामले की निगरानी मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव और डीजीपी के कंट्रोल रूम से कर रहे हैं।”

सीएम योगी ने टाली दिल्ली यात्रा

Mahakumbh Amrit Snan 2025:  महाकुंभ की स्थिति पर नजर रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपना दिल्ली दौरा स्थगित कर दिया, जहां वे चुनाव प्रचार के सिलसिले में जाने वाले थे। प्रशासन अब 2 फरवरी के अमृत स्नान को लेकर पूरी तरह मुस्तैद है और श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं।


लेखक के बारे में