Today Live News and Updates 26th Oct 2025: ASEAN समिट को पीएम मोदी ने किया संबोधित, कहा- हम साझा मूल्यों की डोर से बंधे हुए हैं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ आज अपने 127वें एपिसोड में प्रसारित किया जाएगा। यह कार्यक्रम हर महीने के आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे देशभर में प्रसारित होता है।
नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को ASEAN समिट को वर्चुअली संबोधित किया। स दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मुझे आसियान परिवार के साथ जुड़ने का मौका मिला। पीएम मोदी ने कहा कि आज मुझे आसियान परिवार के साथ एक बार फिर से जुड़ने का अवसर मिला है। मुझे खुशी हो रही है कि आसियान की सफल अध्यक्षता के लिए मैं मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को हार्दिक बधाई देता हूं। भारत के कंट्री कॉर्डिनेटर की भूमिका को कुशलता से निभाने पर फिलीपींस के पीएम को धन्यवाद देता हूं। आसियान के नए सदस्य के रूप में ईस्ट तिमोर का स्वागत करता हूं।
उन्होंने कहा कि भारत और आसियान मिलकर विश्व की लगभग एक चौथाई आबादी का प्रतिनिधित्व करते हैं। हम सिर्फ ज्योग्राफी ही शेयर नहीं करते ब्कि हम गहरे ऐतिहासिक संबंधों और साझे मूल्यों की डोर से भी जुड़े हुए हैं। हम ग्लोबल साउथ के सहयात्री हैं। हम केवल व्यापारिक नहीं बल्कि सशक्ति साझेदार भी हैं। आसियान भारत की एक्ट-ईस्ट पॉलिसी का मुख्य स्तंभ है।
#WATCH | Virtually addressing the 22nd ASEAN Summit 2025, PM Narendra Modi says, “This year’s theme for the ASEAN Summit is ‘Inclusivity and Sustainability’. This theme clearly reflects in our shared efforts- be it digital inclusion or ensuring food security and resilient supply… pic.twitter.com/7P2FTHXblP
— ANI (@ANI) October 26, 2025

Facebook



