Trump reciprocal tariffs: मोदी से मुलाकात के पहले ही ट्रंप ने चल दी बड़ी चाल, भारत से बदले की जवाबी कार्रवाई !

Trump announces reciprocal tariffs: ट्रंप का कहना है कि ये शुल्क अमेरिका के दोस्त और दुश्मन, दोनों देशों पर लगेंगे। जानकारों का कहना है कि इससे अमेरिका में महंगाई बढ़ सकती है।

Trump reciprocal tariffs: मोदी से मुलाकात के पहले ही ट्रंप ने चल दी बड़ी चाल, भारत से बदले की जवाबी कार्रवाई !

Trump announces reciprocal tariffs, image source: social media X

Modified Date: February 14, 2025 / 04:10 pm IST
Published Date: February 14, 2025 4:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ट्रंप ने भारत पर नए टैरिफ लगाने का आदेश दिया
  • अमेरिका में महंगाई बढ़ने की संभावना
  • ट्रंप का कहना है कि भारत अधिक शुल्क वसूलता है
  • अमेरिका ने भारत पर भी लगाया टैरिफ

नई दिल्ली: Trump Reciprocal Tariffs, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात से चंद घंटे पहले ही भारत पर टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है। टैरिफ के मामले में अमेरिका ने भारत को भी नहीं बख्शा है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत अमेरिकी चीजों पर दूसरे देशों की अपेक्षा ज्यादा टैरिफ लगाता है। इसलिए यह एक जवाबी कार्रवाई है।

आपको बता दें कि मोदी से मुलाकात से कुछ घंटे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को एक बड़ा फैसला लिया। उन्होंने ट्रेड वॉर को और तेज करते हुए भारत पर भी टैरिफ लगा दिया है। उन्होंने इस आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। ट्रंप का कहना है कि ये शुल्क अमेरिका के दोस्त और दुश्मन, दोनों देशों पर लगेंगे। जानकारों का कहना है कि इससे अमेरिका में महंगाई बढ़ सकती है।

Trump announces reciprocal tariffs, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव और वाणिज्य सचिव को निर्देश दिया है कि वे हर देश के लिए अलग-अलग नए शुल्क का प्रस्ताव दें। व्हाइट हाउस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, इस प्रक्रिया में हफ्तों या महीनों लग सकते हैं। इसलिए अभी यह साफ नहीं है कि ये शुल्क कब से लागू होंगे। ट्रंप ने अपने बयान में भारत का नाम भी लिया। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के लगभग हर देश से ज्यादा शुल्क लगाता है। ऐसे में हमने भी भारत पर टैरिफ लगा दिया है।

 ⁠

भारत पर पड़ेगा ज्यादा असर

आपको बता दें कि ट्रंप ने यह घोषणा पीएम मोदी की मेजबानी करने से कुछ घंटे पहले की। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, जवाबी शुल्क से भारत कई अन्य प्रमुख व्यापारिक साझेदारों की तुलना में अधिक प्रभावित होगा। पीएम मोदी इस समय अमेरिका की यात्रा पर हैं। आज उनके दौरे का आखिरी दिन है।

ओवल ऑफिस में ट्रंप ने कहा, ‘मैंने निष्पक्षता के लिए फैसला किया है कि मैं पारस्परिक शुल्क लगाऊंगा। इसका मतलब है कि जो भी देश अमेरिका पर शुल्क लगाते हैं, मैं भी उन पर वही शुल्क लगाऊंगा। लगभग सभी मामलों में, वे हमसे कहीं ज्यादा शुल्क ले रहे हैं, लेकिन अब वे दिन गए।’

पहले भी भारत की आलोचना कर चुके हैं ट्रंप

ट्रंप ने बार-बार हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिल जैसे अमेरिकी सामानों पर भारत की ओर से लगाए जाने वाले ज्यादा टैरिफ की आलोचना की है। हालाकि इस महीने की शुरुआत में भारत ने मोटरसाइकिल सहित कुछ अमेरिकी प्रोडक्ट पर शुल्क कम करने की घोषणा की थी। इसका मकसद अमेरिका की ओर से होने वाली आलोचनाओं को कम करना था।

read more: टेक्समैको, अमेरिकी कंपनी ने रेल समाधान के लिए वैश्विक आपूर्ति समझौता किया

read more:  नोटा को इसकी शुरुआत के बाद से 2024 के लोकसभा चुनाव में सबसे कम मत प्रतिशत हासिल हुआ


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com