Road Accident/ Image Credit: IBC24 File
अलीगढ़। Road Accident: अलीगढ़ जिले में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार रविवार शाम बरला थाना क्षेत्र के पहाड़ीपुर गांव के पास यह दुर्घटना उस समय हुई जब एक मोटरसाइकिल सवार ट्रक से आगे निकलने की कोशिश में सामने से आ रही अन्य मोटरसाइकिल से टकरा गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गर्वित सिंह ने बताया कि, हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। वहीं बताया गया कि, मृतकों की पहचान अमरचंद, गुड्डू शर्मा और मुकुल शर्मा के रूप में हुई है।
Road Accident: सिंह ने बताया कि, इस हादसे में एक महिला और उसकी तीन वर्षीय बेटी घायल हो गए जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।