UPSC Exam Date 2025: UPSC परीक्षा का टाइम टेबल जारी, दो पाली में होंगे एग्जाम, यहां देखें पूरी डिटेल्स

UPSC Exam Date 2025: UPSC परीक्षा का टाइम टेबल जारी, दो पाली में होंगे एग्जाम, यहां देखें पूरी डिटेल्स

UPSC Exam Date 2025: UPSC परीक्षा का टाइम टेबल जारी, दो पाली में होंगे एग्जाम, यहां देखें पूरी डिटेल्स

CG News. Image Credit: IBC24 Archive

Modified Date: May 18, 2025 / 04:08 pm IST
Published Date: May 18, 2025 4:08 pm IST
HIGHLIGHTS
  • UPSC ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया है।
  • 25 मई रविवार को सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
  • परीक्षा दो पाली में होगी।

नई दिल्ली। UPSC Exam Date 2025: यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं का इंतजार अब खत्म हो चुका है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। ऐसे में 25 मई रविवार को सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है, वे अपना ई-एडमिट कार्ड UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

Read More: UP News: निजी विश्वविद्यालय से बड़ी संख्या में फर्जी अंकपत्र और डिग्रियां बरामद, चेयरमैन समेत कई हिरासत में 

दो पाली में होगी परीक्षा

वहीं इसके साथ ही यूपीएससी ने सभी छात्रों को सलाह दी है कि वे एडमिट कार्ड पर दिए गए सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें, ताकि परीक्षा के दिन किसी तरह की परेशानी न हो। बता दें कि, परीक्षा दो पाली में होगी। पहली पाली की परीक्षा (सामान्य अध्ययन) सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी तो वहीं दूसरी पाली की परीक्षा (CSAT) दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि, वे फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस भी जरूरी होगा। इन दस्तावेजों के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

 ⁠

Read More: Bride Died: मंडप में जाने से पहले डॉक्टर के पास पहुंची दुल्हन, हुआ ऐसा कांड की डोली से पहले उठी अर्थी, हैरान कर देगी वजह

UPSC Exam Date 2025: बता दें कि, दोनों पेपर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में होते हैं और हर पेपर के लिए दो घंटे का समय दिया जाएगा। वहीं CSAT का पेपर सिर्फ क्वालिफाइंग होता है इसके अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाते। जबकि, CSAT पास करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 33% अंक (66 अंक) लाना अनिवार्य होता है। वहीं इसकी मुख्य परीक्षा की शुरुआत 22 अगस्त 2025 से होने की संभावना है।

कैसे करें डाउनलोड

यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in या upsconline.gov.in विजिट करें।

होमपेज पर “What’s New” या “Examinations” सेक्शन में जाएं. “e-Admit Card: Civil Services (Preliminary) Examination 2025” लिंक पर क्लिक करें।

रजिस्ट्रेशन नंबर (OTR नंबर) या रोल नंबर और जन्म तिथि एंटर करें. अगर रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता तो “Forgot RID” ऑप्शन का इस्तेमाल करें।

यूपीएससी एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने से पहले ‘Important Instructions to the Candidate’ को डाउनलोड करें।

विवरण सबमिट करने के बाद यूपीएससी एडमिट कार्ड 2025 स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा। इसे डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें। सुनिश्चित करें कि यूपीएससी एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट रंगीन और स्पष्ट हो।

एडमिट कार्ड पर दर्ज नाम, फोटो, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र और तारीख जैसी डिटेल्स चेक कर लें।


लेखक के बारे में