US Deportation Indian: अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों का दूसरा जत्था पहुंचा अमृतसर, देर रात 116 अप्रवासियों की हुई वतन वापसी, इस बार किस राज्य के कितने लोग?

अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों का दूसरा जत्था पंहुचा अमृतसर...US Deportation Indian: Second batch of Indians deported from America reached

US Deportation Indian: अमेरिका से डिपोर्ट भारतीयों का दूसरा जत्था पहुंचा अमृतसर, देर रात 116 अप्रवासियों की हुई वतन वापसी, इस बार किस राज्य के कितने लोग?

US Deportation Indian | Image Source | ANI

Modified Date: February 16, 2025 / 08:58 am IST
Published Date: February 16, 2025 8:08 am IST
HIGHLIGHTS
  • अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा 116 अवैध प्रवासियों का विमान
  • दूसरे जत्थे में 65 पंजाब, 33 हरियाणा के लोग शामिल
  • 157 निर्वासितों को लेकर 16 को आ सकता है एक और विमान

अमृतसर : US Deportation Indian: अमेरिका से अवैध प्रवास के चलते 116 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया है, जिनका दूसरा जत्था रात 11:32 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा। इससे पहले 5 फरवरी को 104 भारतीयों को वापस भेजा गया था, और अब आज तीसरे बैच में 157 और भारतीयों के वापस आने की पुष्टि की गई है।

Read More : Train Me Tod Fod Ka Viral Video: ट्रेन के दरवाजे अंदर से थे लॉक, भीड़ ने बरसाएं ईंट-पत्थर, वायरल हो रहा वीडियो देख आप भी हो जाएंगे हैरान

US Deportation Indian: अमेरिका से भेजे गए भारतीयों में सबसे ज्यादा संख्या पंजाब और हरियाणा के प्रवासियों की है। निर्वासित लोगों में पंजाब से 65, हरियाणा से 33, गुजरात से आठ, उत्तर प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान से दो-दो तथा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर से एक-एक व्यक्ति शामिल हैं। अमेरिकी इमिग्रेशन एजेंसियों के अनुसार, इन लोगों को विभिन्न कारणों से देश से निष्कासित किया गया, जिनमें प्रमुख कारण अवैध तरीके से प्रवेश, वीजा अवधि का उल्लंघन, मानव तस्करी रैकेट का शिकार होना, और कानूनी कार्यवाही में फंसना शामिल हैं।

 ⁠

Read More : Radhika Khera Latest Tweet: नतीजों के बाद राधिका खेड़ा ने कसा तंज.. एजाज ढेबर को बताया ‘कका का पंटर’.. कहा, उठ गई भ्रष्टाचार की बारात..

तीसरा बैच आज पहुंचेगा

US Deportation Indian: अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार, तीसरा बैच आज अमृतसर पहुंचेगा, जिसमें 157 भारतीय नागरिक शामिल होंगे। इस तरह अब तक 2025 में कुल 377 भारतीयों को डिपोर्ट किया जा चुका है। भारत सरकार ने डिपोर्ट हुए नागरिकों को सहायता प्रदान करने के लिए स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकारों को निर्देश जारी किए हैं। विशेष रूप से, पंजाब सरकार और अन्य राज्यों की प्रशासनिक टीमें राहत और पुनर्वास की संभावनाओं पर काम कर रही हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।