Vinay Narwal Father: ‘अब चेतावनी नहीं, पाकिस्तान को मिलेगा सीधा जवाब’, PM मोदी के संबोधन पर शहीद के पिता की दो टूक

अब चेतावनी नहीं, पाकिस्तान को मिलेगा सीधा जवाब...Vinay Narwal Father: 'No more warnings, Pakistan will get a direct reply', martyr's father

Vinay Narwal Father: ‘अब चेतावनी नहीं, पाकिस्तान को मिलेगा सीधा जवाब’, PM मोदी के संबोधन पर शहीद के पिता की दो टूक

Vinay Narwal Father | Image Source | IBC24

Modified Date: May 13, 2025 / 10:37 am IST
Published Date: May 13, 2025 10:22 am IST

करनाल: Vinay Narwal Father: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में जो संदेश दिया वह आतंकवाद को पालने वाले पाकिस्तान के लिए स्पष्ट और सख्त चेतावनी है।

Read More : Maharashtra Board SSC 10th Result 2025: आज जारी होगा महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड रिजल्ट, दोपहर 1 बजे यहां रोल नंबर डालकर चेक कर सकेंगे परिणाम, जानें पूरी प्रक्रिया

Vinay Narwal Father: राजेश नरवाल ने कहा की PM मोदी के संबोधन के जरिए पाकिस्तान को साफ संदेश दिया गया है कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा। पहलगाम हमले के बाद जो भी जवाबी कार्रवाई हुई वह बिल्कुल सही और आवश्यक थी। मैं उससे पूरी तरह सहमत हूं। मैंने अपना बेटा खो दिया है और इस दुख की भरपाई कभी नहीं हो सकती। लेकिन अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को समझ आ जाना चाहिए कि अब चेतावनी नहीं, सीधा जवाब मिलेगा।

 ⁠

Read More: Shashi Tharoor on Ceasefire: थरूर ने किया सीजफायर के फैसले का बचाव.. कहा, ‘DGMO की बातचीत के बाद रुका युद्ध, हम नहीं चाहते थे लम्बी लड़ाई’.. सुनें आप भी

Vinay Narwal Father: शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले थे और भारतीय नौसेना के एक होनहार अधिकारी थे। पहलगाम में हुए काफिले पर आतंकी हमले में उनकी जान चली गई थी जिससे पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हालिया राष्ट्र संबोधन में आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को स्पष्ट करते हुए कहा था कि अब आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते। इसके बाद पूरे देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की मांग और तेज हो गई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।