Vinay Narwal Father | Image Source | IBC24
करनाल: Vinay Narwal Father: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में जो संदेश दिया वह आतंकवाद को पालने वाले पाकिस्तान के लिए स्पष्ट और सख्त चेतावनी है।
Vinay Narwal Father: राजेश नरवाल ने कहा की PM मोदी के संबोधन के जरिए पाकिस्तान को साफ संदेश दिया गया है कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा। पहलगाम हमले के बाद जो भी जवाबी कार्रवाई हुई वह बिल्कुल सही और आवश्यक थी। मैं उससे पूरी तरह सहमत हूं। मैंने अपना बेटा खो दिया है और इस दुख की भरपाई कभी नहीं हो सकती। लेकिन अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान को समझ आ जाना चाहिए कि अब चेतावनी नहीं, सीधा जवाब मिलेगा।
#WATCH करनाल, हरियाणा: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले में जान गंवाने वाले भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता ने राजेश नरवाल कल पीएम मोदी के संबोधन पर कहा, “PM के संबोधन के जरिए आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान को साफ संदेश दिया गया…पहलगाम हमले के… pic.twitter.com/I8CCAYCR4o
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2025
Vinay Narwal Father: शहीद लेफ्टिनेंट विनय नरवाल हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले थे और भारतीय नौसेना के एक होनहार अधिकारी थे। पहलगाम में हुए काफिले पर आतंकी हमले में उनकी जान चली गई थी जिससे पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने हालिया राष्ट्र संबोधन में आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को स्पष्ट करते हुए कहा था कि अब आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते। इसके बाद पूरे देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा रुख अपनाने की मांग और तेज हो गई है।