Mann Ki Baat: इस बार क्यों खास रहा छत्तीसगढ़ के लिए ‘मन की बात’? PM मोदी ने किस बात के लिए किया दो जिलों का जिक्र…जानें सब कुछ
Mann Ki Baat: मन की बात की ये कड़ी छत्तीसगढ़ के लिए काफी खास रही। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ सरकार के किए जा रहे कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि जिस दंतेवाड़ा में कभी माओवाद चरम पर था, वहां आज शिक्षा का परचम लहरा रहा है।
Mann Ki Baat, image source: DDNews
- बस्तर ओलंपिक और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में साइंस लैब के बारे में जिक्र
- मन की बात की ये कड़ी छत्तीसगढ़ के लिए काफी खास रही
- कोरिया जिले में शहद उत्पादन में क्रान्ति का प्रतीक बने 'सोन हनी' का उल्लेख
रायपुर: Mann Ki Baat , प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने मन की बात की 122वीं कड़ी में देश के सामने अपनी बातों को रखा। मन की बात की ये कड़ी छत्तीसगढ़ के लिए काफी खास रही। प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ सरकार के किए जा रहे कार्यों की तारीफ करते हुए कहा कि जिस दंतेवाड़ा में कभी माओवाद चरम पर था, वहां आज शिक्षा का परचम लहरा रहा है।
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में छत्तीसगढ़ में हुए बस्तर ओलंपिक और माओवाद प्रभावित क्षेत्रों में साइंस लैब के बारे में जिक्र किया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित क्षेत्रों के बच्चों में साइंस का पैशन है और वो खेलों में भी कमाल कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने बस्तर क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा है कि इस तरह के प्रयासों से पता चलता है कि इन इलाकों में रहने वाले लोग कितने साहसी होते हैं। इन लोगों ने तमाम चुनौतियों के बीच अपने जीवन को बेहतर बनाने की राह चुनी है।
read more: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर प्रधानमंत्री के विचार ‘भारत के मन की बात’ को व्यक्त करते : योगी आदित्यनाथ
प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे यह जानकार भी बहुत खुशी हुई कि 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में दंतेवाड़ा जिले के नतीजे बहुत शानदार रहे हैं। करीब पंचानबे प्रतिशत रिजल्ट ये जिला 10वीं के नतीजों में टॉप पर रहा। वहीं 12वीं की परीक्षा में इस जिले ने छत्तीसगढ़ में छठा स्थान हासिल किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से बस्तर क्षेत्र का उदाहरण देते हुए कहा कि ऐसे बदलाव हम सभी को गर्व से भर देते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने मन की बात कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में शहद उत्पादन में क्रान्ति का प्रतीक बने ‘सोन हनी’ का उल्लेख किया। यह जैविक शहद अब जैम पोर्टल के माध्यम से बड़े भौगोलिक क्षेत्र में अपनी पहुँच बना रहा है।
read more: जापान को पीछे छोड़ भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना: नीति आयोग सीईओ
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जताया आभार
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा मन की बात की 122वीं कड़ी में बस्तर क्षेत्र और दंतेवाड़ा का जिक्र करने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की सरकार प्रधानमंत्री के विकसित भारत के नक्शे कदम पर चल रही है और विकसित छत्तीसगढ़ इस अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान निभाएगा।
read more: रोहित, विराट और गिल ने हमें विदेशों में टेस्ट मैच जीतने का खाका दिया है: गिल

Facebook



