Woman Molested Video : बीच चौराहे महिला से छेड़छाड़, मनचले युवक की चप्पलों से पिटाई का वीडियो वायरल
Woman molested video viral: यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बेरियल चौराहे की है। जहां पर इस मनचले युवक की चप्पलों से और लात घूसों से मारपीट की जा रही है।
- पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बेरियल चौराहे की
- मनचले युवक को महिला से छेड़छाड़ करना पड़ गया भारी
- वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
मुरैना: Woman Molested Video, मुरैना जिले की कोतवाली थाना इलाके में मनचले युवक को उस समय महिला से छेड़छाड़ करना भारी पड़ गया। जब एक महिला अपने गांव से खरीदारी करने के लिए मुरैना आई थी। इसी दौरान मनचले युवक ने बेरियल चौराहे पर महिला से छेड़छाड़ कर दी। इसके बाद गुस्साई महिला ने युवक को बीच चौराहे पर चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया।
छेड़छाड़ की शिकायत के बाद बेरियल चौराहे पर मौजूद 3 से 4 अन्य लोगों ने भी मनचले युवक की पिटाई कर दी। यह पूरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बेरियल चौराहे की है। जहां पर इस मनचले युवक की चप्पलों से और लात घूसों से मारपीट की जा रही है।
Woman Molested Video, इस मारपीट का मौके पर मौजूद लोगों में से किसी ने वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। वह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में तीन से चार व्यक्ति और एक महिला चप्पलों से मनचले युवक की पिटाई कर रहे हैं, हालांकि कुछ लोग बीच बचाव करते भी नजर आ रहे हैं। लेकिन इस वीडियो के सामने आने के बाद अब मनचले युवक पर जो प्यार का भूत सवार था, वह तो उतर ही गया होगा क्योंकि बीच चौराहे पर भारी भीड़ के सामने युवक की हजामत बनाई जा रही है।
read more: अयोध्या की राम की पैड़ी की तर्ज पर मथुरा-वृंदावन में बनेगी श्रीकृष्ण की पैड़ी

Facebook



