Chhattisgarh Panchayat elections 2025: पंचायत चुनाव से पहले गांव में पैसे बांटते हुए पकड़ी गईं महिलाएं, वीडियो वायरल

Chhattisgarh Panchayat elections 2025: सरपंच पद के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए दो महिलाएं गांव में घूम-घूम कर मतदाताओं को पैसे बांट रही थी। कुछ ग्रामीणों में इसका विरोध किया और उन महिलाओं को पैसे समेत पकड़ लिया।

Chhattisgarh Panchayat elections 2025: पंचायत चुनाव से पहले गांव में पैसे बांटते हुए पकड़ी गईं महिलाएं, वीडियो वायरल

Reported By: Arun Soni,
Modified Date: February 16, 2025 / 06:23 pm IST
Published Date: February 16, 2025 6:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कई जगह पर मतदाताओं को पैसे देकर खरीदने का प्रयास
  • पुलिस की टीम ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर शुरू की जांच

बलरामपुर: Chhattisgarh Panchayat elections 2025, बलरामपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान कल संपन्न होने वाला है और उससे पहले आज प्रत्याशियों ने मतदाताओं को साधने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इस दौरान कई जगह पर मतदाताओं को पैसे देकर खरीदने का प्रयास भी किया जा रहा है।

कल यानि 17 फरवरी को ग्राम पंचायतों में पहले चरण का मतदान होना है। इससे पहले मतदाताओं को पैसे देकर खरीद फरोख्त की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ऐस ही एक मामला ग्राम पंचायत चरगढ़ के सरनापारा में देखने को मिला। जहां मतदाताओं को पैसे बांटे जा रहे थे। सरपंच पद के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए दो महिलाएं गांव में घूम-घूम कर मतदाताओं को पैसे बांट रही थी। कुछ ग्रामीणों में इसका विरोध किया और उन महिलाओं को पैसे समेत पकड़ लिया। इस दौरान वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई गांव में आक्रोश का माहौल भी फैल गया था।

read more:  किस किसको प्यार करूं जैसी कहानी! तीन दिन तेरे साथ तीन दिन मेरे साथ.. एक दिन ऑफ, दो पत्नियों के बीच बंट गया पति 

 ⁠

Chhattisgarh Panchayat elections 2025; सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दिया है। मतदाताओं ने कहा कि प्रति वोट ₹200 से ₹400 दिए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि वोट डालने के लिए यह पैसे दिए जा रहे थे। वहीं पैसे बांट रही महिलाओं ने भी मीडिया के सामने कबूल किया कि उन्होंने कुछ मतदाताओं को पैसे दिए थे।

read more: Officers Duty Extended: महाकुंभ में श्रध्दालुओं के आने का सिलसिला जारी, बढ़ाया गया अफसरों की तैनाती का समय, अब इस दिन तक करेंगे ड्यूटी


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com