Chhattisgarh Panchayat elections 2025: पंचायत चुनाव से पहले गांव में पैसे बांटते हुए पकड़ी गईं महिलाएं, वीडियो वायरल
Chhattisgarh Panchayat elections 2025: सरपंच पद के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए दो महिलाएं गांव में घूम-घूम कर मतदाताओं को पैसे बांट रही थी। कुछ ग्रामीणों में इसका विरोध किया और उन महिलाओं को पैसे समेत पकड़ लिया।
- कई जगह पर मतदाताओं को पैसे देकर खरीदने का प्रयास
- पुलिस की टीम ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर शुरू की जांच
बलरामपुर: Chhattisgarh Panchayat elections 2025, बलरामपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण का मतदान कल संपन्न होने वाला है और उससे पहले आज प्रत्याशियों ने मतदाताओं को साधने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। इस दौरान कई जगह पर मतदाताओं को पैसे देकर खरीदने का प्रयास भी किया जा रहा है।
कल यानि 17 फरवरी को ग्राम पंचायतों में पहले चरण का मतदान होना है। इससे पहले मतदाताओं को पैसे देकर खरीद फरोख्त की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ऐस ही एक मामला ग्राम पंचायत चरगढ़ के सरनापारा में देखने को मिला। जहां मतदाताओं को पैसे बांटे जा रहे थे। सरपंच पद के प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए दो महिलाएं गांव में घूम-घूम कर मतदाताओं को पैसे बांट रही थी। कुछ ग्रामीणों में इसका विरोध किया और उन महिलाओं को पैसे समेत पकड़ लिया। इस दौरान वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई गांव में आक्रोश का माहौल भी फैल गया था।
Chhattisgarh Panchayat elections 2025; सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दोनों महिलाओं को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दिया है। मतदाताओं ने कहा कि प्रति वोट ₹200 से ₹400 दिए जा रहे थे। उन्होंने कहा कि वोट डालने के लिए यह पैसे दिए जा रहे थे। वहीं पैसे बांट रही महिलाओं ने भी मीडिया के सामने कबूल किया कि उन्होंने कुछ मतदाताओं को पैसे दिए थे।

Facebook



