IPL 2024: आईपीएल के बीच धोनी की टीम में बड़ा बदलाव, इस खतरनाक खिलाड़ी को किया शामिल
IPL 2024: आईपीएल के बीच धोनी की टीम में बड़ा बदलाव, इस खतरनाक खिलाड़ी को किया शामिल Richard Gleeson Chennai Super Kings
Deepak Chahar may be out due to injury
चेन्नई। देश में इन दिनों IPL की धूम मची हुई है। गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने न्यूजीलैंड के चोटिल सलामी बल्लेबाज डेवोन कोंवे की जगह तेज गेंदबाज रिचर्ड ग्लीसन को टीम में शामिल किया है। बता दें कि कोंवे को फरवरी में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 श्रृंखला के दौरान बायें अंगूठे में फ्रेक्चर हो गया था। उन्होंने इसकी सर्जरी कराई है।
Read more: First Phase Polling 2024: पहले चरण के मतदान की तैयारी पूरी.. देखें किन राज्यों में होगी कल वोटिंग, किन नेताओं की किस्मत दांव पर..
टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही तय हो गया था कि वह पूरा सत्र नहीं खेल सकेंगे। कोंवे आईपीएल 2023 के फाइनल में प्लेयर आफ द मैच रहे थे जिन्होंने 25 गेंद में 47 रन बनाये थे ।ग्लीसन पहली बार आईपीएल खेलेंगे जिन्हें चेन्नई ने बेसप्राइज 50 लाख रूपये में खरीदा । वह इंग्लैंड के लिये छह टी20 मैच खेल 8 . 90 की इकॉनॉमी से नौ विकेट ले चुके हैं ।

Facebook



