IPL 2024 Schedule: क्या भारत में हीं खेला जाएगा आईपीएल का पूरा सीजन? चेयरमैन ने दिया बड़ा अपडेट

IPL 2024 Schedule: क्या भारत में हीं खेला जाएगा आईपीएल का पूरा सीजन? IPL चेयरमैन ने दिया बड़ा अपडेट

IPL 2024 Schedule: क्या भारत में हीं खेला जाएगा आईपीएल का पूरा सीजन? चेयरमैन ने दिया बड़ा अपडेट

IPL 2024 Full Schedule

Modified Date: March 16, 2024 / 10:13 pm IST
Published Date: March 16, 2024 10:11 pm IST

नई दिल्ली। इंडियन सुपर लीग (आईपीएल) के अध्यक्ष अरुण धूमल ने शनिवार को उन अटकलों को खारिज कर दिया कि 19 अप्रैल से एक जून तक आम चुनाव होने के कारण इस टूर्नामेंट का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जा सकता है। चुनाव सात चरण में संपन्न होंगे और इस बात को लेकर अटकलों के बाजार गर्म हैं कि इस लीग को संयुक्त अरब अमीरात में स्थानांतरित किया जाएगा और सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें आ रही थीं कि खिलाड़ियों को संबंधित फ्रेंचाइजी के साथ अपने पासपोर्ट जमा करने के लिए कहा जा रहा था। धूमल ने हालांकि इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है।

Read More: IPL 2024: दो साल बाद फिर CSK में वापसी कर रहा ये धाकड़ खिलाड़ी, उत्साहित होकर कहा – ‘मैं माही भाई से सीखने को बेकरार हूं..’ 

अरुण धूमल ने कहा, कि ‘‘आईपीएल को कहीं स्थानांतरित नहीं किया जा रहा है। टूर्नामेंट का बाकी कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा।’’ आईपीएल का पहले दो सप्ताह का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। पहला मैच मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच 22 मार्च को चेन्नई में खेला जाएगा।

Read More: IPL 2024: बीच के ओवरों में कप्तानी छोड़ सकते हैं एमएस धोनी, पूर्व बल्लेबाज ने दिया बड़ा बयान 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह भी पहले स्पष्ट कर चुके हैं की आईपीएल का पूरा टूर्नामेंट भारत में खेला जाएगा, जैसा कि पिछले लोकसभा चुनाव के वर्ष 2019 में हुआ था। वे केवल चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तारीखों की घोषणा का इंतजार कर रहे थे।

 ⁠

Read More: Lok Sabha Election 2024: घर से मतदान कर सकेंगे इतने वर्ष के बुजुर्ग और दिव्यांग, बस इन बातों का रखना होगा ध्यान 

इससे पहले हालांकि 2014 में आम चुनाव के दौरान लीग को देश से बाहर स्थानांतरित कर दिया गया था जब यूपीए सरकार सत्ता में थी। तब पहले चरण के मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेले गए थे जबकि दूसरे चरण के मैचों का आयोजन भारत में किया गया था।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में