लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए आई बुरी खबर, अब IPL में आगे नहीं खेल पाएगा ये धाकड़ खिलाड़ी, जानें क्या है वजह
आईपीएल में आगे नहीं खेल सकेंगे मयंक यादव : जस्टिन लैंगर
Mayank Yadav out of the tournament
लखनऊ: Mayank Yadav out of the tournament तेज गेंदबाज मयंक यादव पेट के निचले हिस्से की मांसपेशी में चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग में अब आगे नहीं खेल सकेंगे । लखनऊ सुपर जाइंट्स के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने शनिवार को यह जानकारी दी ।
Mayank Yadav out of the tournament मयंक की फिटनेस के बारे में लैंगर ने कहा ,‘‘ हम दुआ करेंगे कि वह खेल सके । उम्मीद है कि प्लेआफ में लेकिन मैं यथार्थवादी हूं और मुझे लगता नहीं है कि वह टूर्नामेंट खेल सकेंगे ।’’ इस बार आईपीएल में 155 की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले मयंक ने चार मैचों में सात विकेट चटकाये हैं । लेकिन दो मैचों में वह अपने चार ओवर का कोटा भी पूरा नहीं कर सके ।
Read More: कश्मीर से नहीं हटी धारा 370, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता का बड़ा दावा
लैंगर ने कहा ,‘‘ मयंक का स्कैन कराया गया है । उसे उसी जगह पर चोट लगी जहां पहले लगी थी । यह दुर्भाग्यपूर्ण है । उसने बुमराह से भी बात की थी जिसने उसे समझाया कि चोटें तेज गेंदबाज के कैरियर का हिस्सा होती हैं ।’’
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

Facebook



