Preity Zinta Angry: पंजाब किंग्स की हार से तिलमिलाई प्रीति जिंटा, बोलीं- ऐसी गलतियों की कोई माफी नहीं

Preity Zinta Angry: पंजाब किंग्स की हार से तिलमिलाई प्रीति जिंटा, बोलीं- ऐसी गलतियों की कोई माफी नहीं

Preity Zinta Angry: पंजाब किंग्स की हार से तिलमिलाई प्रीति जिंटा, बोलीं- ऐसी गलतियों की कोई माफी नहीं

(Preity Zinta Angry, Image Credit: Preity G Zinta X Handle)

Modified Date: May 25, 2025 / 03:02 pm IST
Published Date: May 25, 2025 3:02 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रीति जिंटा को दिल्ली के खिलाफ मैच में अंपायरिंग पर गुस्सा आया।
  • करुण नायर ने खुद माना कि वह छक्का था, लेकिन थर्ड अंपायर ने नहीं माना।
  • इस फैसले से पंजाब किंग्स की जीत की संभावनाएं और प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई।

Preity Zinta Angry: पंजाब किंग्स की सह-मालकिन और फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मिली हार के बाद अंपायरिंग पर नाराजगी जताई। उन्होंने खासतौर पर थर्ड अंपायर के एक फैसले को लेकर गंभीर सवाल उठाए।

हाल ही में प्रीति ने कहा था कि, अगर कोई बिना अनुमति उनके बच्चों की तस्वीरें खींचेगा तो वे कड़ी प्रतिक्रिया देंगी। लेकिन इस बार उनका गुस्सा बच्चों की तस्वीरों पर नहीं, बल्कि दिल्ली और पंजाब के बीच हुए लाइव मैच में हुई एक बड़ी गलती पर था। सवाल यह है कि आखिर वो गलती क्या थी, जिससे प्रीति जिंटा को इतनी गुस्सा हो गई? क्या यह उनकी टीम की हार की वजह से था? दरअसल, गुस्सा मैच के नतीजे पर नहीं, बल्कि मैच के दौरान एक विवादित निर्णय पर था।

पंजाब किंग्स को 6 विकेट से मिली हार

पंजाब किंग्स को दिल्ली कैपिटल्स से 6 विकेट से हार मिली, लेकिन प्रीति का गुस्सा उस समय भड़क उठा जब उनकी टीम के बल्लेबाज शशांक सिंह ने 15वें ओवर की 5वीं गेंद पर एक बड़ा शॉट खेला। गेंद सीमा रेखा के बाहर चली गई और छक्का लगना था। बाउंड्री पर खड़े करुण नायर ने गेंद रोकने की कोशिश की, जिसमें वे हद तक सफल रहे, लेकिन उनका पैर सीमा रेखा को छू गया। करुण नायर ने माना कि यह छक्का था, लेकिन मामला थर्ड अंपायर के पास चला गया।

 ⁠

प्रीति जिंटा ने जताई कड़ी आपत्ति

थर्ड अंपायर ने उस गेंद को छक्का मानने से इनकार कर दिया और केवल 1 रन दिया, जबकि उसे 6 रन मिलना चाहिए था। इस फैसले ने पंजाब किंग्स को भारी नुकसान पहुंचाया। प्रीति जिंटा ने इस फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई और इसे बड़ी गलती बताया। उन्होंने कहा कि IPL जैसे बड़े टूर्नामेंट में टेक्नोलॉजी के बावजूद ऐसी गलतियां बर्दाश्त नहीं होनी चाहिए।

प्रीति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि मैच खत्म होने के बाद करुण नायर से उनकी बातचीत हुई, जिसमें नायर ने स्वीकार किया कि वह गेंद छक्का ही थी। अगर सही फैसला होता, तो पंजाब किंग्स का स्कोर 211 रन तक पहुंच सकता था, जिससे उनकी जीत के मौके बढ़ जाते।उन्होंने यह भी कहा कि खेल के बाद करूण नायर से हुई बातचीत में उन्होंने माना कि वह गेंद छक्का ही था, जिसे अंपायरों ने गलत निर्णय के चलते मान्यता नहीं दी। इस विवाद के चलते अब न सिर्फ अंपारिंग की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हुए हैं, बल्कि यह भी चर्चा का विषय बन गया है कि क्या इस फैसले ने पंजाब की प्लेऑफ की संभावनाओं पर असर डाला है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।