RCB vs RR IPL 2025: RCB ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, एक बदलाव के साथ मैदान में उतरेगी राजस्थान की टीम

RCB vs RR IPL 2025: IPL 2025 में आज डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा। पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।

Edited By :  
Modified Date: April 13, 2025 / 03:21 PM IST
,
Published Date: April 13, 2025 3:16 pm IST
RCB vs RR IPL 2025: RCB ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला, एक बदलाव के साथ मैदान में उतरेगी राजस्थान की टीम
HIGHLIGHTS
  • IPL 2025 में आज डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा।
  • पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा।
  • आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है।

जयपुर: RCB vs RR IPL 2025: IPL 2025 में आज डबल हेडर मुकाबला खेला जाएगा। पहला मैच राजस्थान रॉयल्स और रॉयल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। बेंगलुरु और राजस्थान के बीच होने वाले पहले मैच के लिए टॉस हो गया है। सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। बेंगलुरू बिना किसी बदलाव के उतरेगी, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने एक बदलाव हुआ है। वानिंदु हसरंगा की वापसी हुई है। वे फजलहक फारुकी की जगह खेलेंगे। राजस्थान और बेंगलुरू की टीम की बात करें तो दोनों टीमें इस समय पॉइंट्स टेबल में टॉप 4 से बाहर हैं। दोनों ने पिछला-पिछला मैच गंवाया है। ऐसे में ये मुकाबला दिलचस्प होगा।

राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमें रविवार को यहां IPL  मैच में जीत की राह पर लौटने के इरादे से मैदान पर उतरेगी तो सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट और विराट कोहली के सामने तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कड़ी चुनौती पेश करेंगे। इन दोनों टीमें को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। आरसीबी को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जबकि राजस्थान को गुजरात टाइटन्स के हाथों 58 रन से करारी हार मिली। आरसीबी पांच मैचों में तीन जीत के साथ तालिका में चौथे स्थान पर है जबकि राजस्थान इतने ही मैचों में दो जीत के साथ सातवें पायदान पर है।

यह भी पढ़ें: Kasganj Gang Rape News: मंगेतर साथ पिकनिक मनाने गई लड़की को उठा ले गए दरिंदे.. बारी-बारी नोंचते रहे जिस्म.. आती रही चीख की आवाजें

आईपीएल के इस सत्र के शुरुआती मैच में इस लीग में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बने आर्चर ने लय में वापसी कर ली है। उनकी तेज रफ्तार गेंदें पिछले दो मैचों से कहर बरपा रहीं हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने 25 रन देकर तीन विकेट लिए, जिसमें शानदार लय में चल रहे कप्तान श्रेयस अय्यर को 148.6 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार वाली गेंद पर बोल्ड करना शामिल है। उन्होंने  गुजरात टाइटंस के खिलाफ 152.3 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद डाली थी जबकि 147.7 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार वाली इनस्विंगर पर गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को चकमा देकर पवेलियन भेजने में सफल रहे थे। आर्चर के सामने रविवार को कोहली (186 रन) और इंग्लैंड टीम के साथी खिलाड़ी सॉल्ट (143) की आक्रामक जोड़ी को रोकने की चुनौती होगी। यह जोड़ी कुछ ही ओवरों में मैच को प्रतिद्वंद्वी टीम की पकड़ से दूर करने की क्षमता रखती है। आर्चर के अलावा राजस्थान के लिए गेंदबाजी में सिर्फ संदीप शर्मा ही प्रभावित कर सके हैं।

यह भी पढ़ें: Gautam Gambhir in Raipur Chhattisgarh: ‘…तकनीक पे ज्यादा फोकस नहीं करना चाहिए’ रायपुर में गौतम गंभीर ने कही बड़ी बात

आरसीबी के बल्लेबाज टीम की इस खामी का फायदा उठाने की कोशिश करेंगे। ऐसे में टीम को श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा और महीश तीक्षणा की स्पिन जोड़ी से बीच के ओवरों में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी।  कोहली ने अब तक दो अर्धशतक लगाये है लेकिन सॉल्ट के पास बेहद आक्रामक रवैये के साथ बल्लेबाजी करने की क्षमता है।  देवदत्त पडिक्कल भी बड़ी पारी खेलने के लिए बेताब होंगे तो वही कप्तान रजत पाटीदार अपनी शानदार लय को जारी रखना चाहेंगे। टिम डेविड और लियाम लिविंगस्टोन के पास किसी भी गेंदबाजी के खिलाफ तेजी से रन बनाने की क्षमता टीम की बल्लेबाजी को काफी मजबूत बनाती है। अपने पहले आईपीएल खिताब की तलाश में लगी इस टीम के पास जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज है लेकिन लेकिन स्पिन गेंदबाजों को थोड़ा और निरंतर प्रदर्शन करने की जरूरत है।

राजस्थान रॉयल्स की टीम को इस मैच में अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। टीम इससे पहले गुजरात टाइटंस के खिलाफ 159 रन पर आउट हो गयी थी। उनके पास शीर्ष क्रम में संजू सैमसन, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल और नितीश राणा के साथ आक्रामक बल्लेबाजी करने की क्षमता है। इसके साथ ही निचले क्रम में ध्रुव जुरेल और शिमरोन हेटमायर की विस्फोटक जोड़ी मौजूद है।

यह भी पढ़ें : Power Tariff Hike Update: सिलेंडर के बाद बिजली भी महंगा.. अब 100 यूनिट की दर 3.65 रुपये, 7 लाख से ज्यादा उपभोक्ताओं की ढीली होगी जेब

दोनों टीमें इस प्रकार है:-

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल, सुयश शर्मा, रसिख डार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह, अभिनंदन सिंह, रोमारियो शेफर्ड, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा।

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, जोफ्रा आर्चर, महीश तीक्षाना, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा, फजल हक फारूकी, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेन मफाका, वानिंदु हसरंगा, युद्धवीर सिंह चरक, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी।