Travis Head tested positive for COVID19 || कोरोना पॉजिटिव हुए ट्रेविस हेड

IPL 2025 Latest News: जंग के बाद अब IPL में कोरोना का साया.. इस स्टार खिलाड़ी की रिपोर्ट पॉजिटिव, क्या रोका जाएगा मैच?

एसआरएच पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, आपको बता दें उनके तीन मैच बचे हैं जिसमे हेड खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। अब, अगर वह भारत की यात्रा करते भी हैं, तो हेड ऑस्ट्रेलिया वापस जाने से पहले सिर्फ तीन दिनों के अंतराल में दो मैच खेलेंगे।

Edited By :  
Modified Date: May 19, 2025 / 11:21 AM IST
,
Published Date: May 19, 2025 11:17 am IST
HIGHLIGHTS
  • सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर ट्रैविस हेड कोविड‑19 संक्रमित, लखनऊ सुपर जायंट्स मैच मिस करेंगे।
  • कोच डेनियल विटोरी ने उम्मीद जताई—स्वस्थ होकर अनुमति मिलने पर अगले शेष तीन मैच खेलेंगे।
  • हेड का आईपीएल‑2025 प्रदर्शन फीका, 281 रन; प्ले‑ऑफ से बाहर एसआरएच को और झटका। 4o

Travis Head tested positive for COVID19: हैदराबाद: पिछले दिनों भारत-पाकिस्तान जंग की वजह से आईपीएल रोक दिया गया था। हालांकि 17 मई से इसे फिर से शुरू किया और अब बाकी बचे लीग मुकाबले अलग-अलग जगहों पर आयोजित कराये जा रहे है। आईपीएल का फायनल 3 जून को खेला जाएगा।

Read More: उम्मीद है कि राजस्थान रॉयल्स के युवा भारतीय बल्लेबाज अगले सत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे: द्रविड़

बहरहाल इन सबके बीच खबर आई है कि, सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए और वह 19 मई (सोमवार) को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। इस खबर की पुष्टि सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) के मुख्य कोच डेनियल विटोरी ने की।

Travis Head tested positive for COVID19: एलएसजी के खिलाफ मुकाबले से पहले विटोरी ने संवाददाताओं से कहा, “उन्हें कोविड-19 हो गया था, और दुर्भाग्य से, वह यात्रा नहीं कर सके।” “हमें उम्मीद है कि पूरी तरह से ठीक होने और टीम में शामिल होने की मंजूरी मिलने के बाद वह अगले मैच के लिए वापस आ जाएंगे।”

यह देखना बाकी है कि इस घटनाक्रम से हेड की यात्रा योजनाओं पर असर पड़ेगा या नहीं। एसआरएच पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, आपको बता दें उनके तीन मैच बचे हैं जिसमे हेड खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। अब, अगर वह भारत की यात्रा करते भी हैं, तो हेड ऑस्ट्रेलिया वापस जाने से पहले सिर्फ तीन दिनों के अंतराल में दो मैच खेलेंगे।

Read Also: भारत ने पेनल्टी शूट आउट में बांग्लादेश को हराकर सैफ अंडर-19 चैंपियनशिप खिताब बरकरार रखा

IPL में हेड ने किया निराश

Travis Head tested positive for COVID19: विस्फोटक बाएं हाथ के बल्लेबाज को ऑस्ट्रेलिया की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल टीम में नामित किया गया है। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में ओपनिंग की थी, लेकिन बड़े फाइनल में वह अपनी सामान्य नंबर 5 की जगह पर वापस आ जाएंगे। हेड का आईपीएल 2025 अब तक निराशाजनक रहा है, उन्होंने 28.10 की औसत से 281 रन बनाए हैं।

1. ट्रैविस हेड कब तक वापस खेल सकते हैं?

कोविड निगेटिव रिपोर्ट व मेडिकल क्लीयरेंस मिलने पर अगला SRH मैच (22 मई) तक लौटने की संभावना।

2. क्या SRH के प्लेइंग‑XI में किसी विदेशी खिलाड़ी से बदलाव होगा?

हेड के अनुपस्थित रहने पर एडेन मार्करम या ग्लेन फिलिप्स को शीर्ष‑क्रम में मौका मिलने की उम्मीद है।

3. क्या यह संक्रमण उनकी WTC फ़ाइनल तैयारी को प्रभावित करेगा?

हल्का संक्रमण और समय पर निगेटिव होने पर ऑस्ट्रेलिया लौटकर तैयारी संभव; लंबे लक्षण पड़ने पर फिटनेस मैनेजमेंट की जरूरत पड़ेगी।