Jagdalpur news: 4 साल के मासूम ने निगली ये नुकीली चीज, सर्जरी के दौरान फटी रह गई डॉक्टरों की भी आंखें

Safe surgery for 4 year old who swallowed safety pin 4 साल के मासूम ने निगली ये नुकीली चीज, सर्जरी के दौरान फटी रह गई डॉक्टरों की भी आंखें

Jagdalpur news: 4 साल के मासूम ने निगली ये नुकीली चीज, सर्जरी के दौरान फटी रह गई डॉक्टरों की भी आंखें

Safety pin stuck in 4-year-old's neck for a week was surgically removed

Modified Date: February 20, 2023 / 01:54 pm IST
Published Date: February 20, 2023 1:54 pm IST

Safety pin stuck in 4-year-old’s neck for a week was surgically removed: जगदलपुर। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने एक 4 साल के मासूम के गले में सप्ताह भर से फंसी सेफ्टी पिन निकाली है। यह सेफ्टी पिन बच्चे ने अनजाने में निगल ली थी और यह आहार नाल के ऊपरी हिस्से में फसी हुई थी। मेकाज के डॉक्टर हेमन्त शर्मा ने दूरबीन पद्धति से इलाज कर इसे निकाला।

read more: Bastar news: एक बार फिर सक्रिय हुए खामोश बैठे माओवादी, इस कैंपेन के जरिए कर रहे हमले

दरअसल, केशकाल में रहने वाले 4 साल के इस मासूम को बीते कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। परिजन पहले उसे केशकाल लेकर आए। यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद आराम नहीं होने पर बच्चे को कोंडागाँव गांव जिला अस्पताल रेफर किया। कोंडागांव जिला अस्पताल से इसे मेकाज जगदलपुर रेफर किया गया, जहां पर एमआरआई के बाद गले में फंसी सेफ्टीपिन के बारे में पता चला। आहार नाल में यह सेफ्टीपिन खुली हुई थी, जिससे उपचार में विशेष सतर्कता की आवश्यकता थी। क्योंकि, पिन की नोक से आहार नाल को नुकसान हो सकता था।

 ⁠

Safety pin stuck in 4-year-old’s neck for a week was surgically removed: डॉक्टरों की टीम ने सभी जांच की और फिर बिना चिरफाड के ही दूरबीन पद्धति से इस सेफ्टी पेन को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। 19 फरवरी को बच्चे को पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। परिजनों ने बच्चे के बेहतर इलाज से राहत की सांस ली है। उपचार के बाद बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में