Atmanand school Recruitment 2025 Notification: स्वामी आत्मानंद स्कूल में बम्पर भर्तियां.. छत्तीसगढ़ के युवाओं के पास शिक्षक बनने का शानदार मौक़ा, जानें कितनी होगी तनख्वाह

मेरिट सूची तैयार की जाएगी, जिसमें शैक्षणिक योग्यता व अनुभव के आधार पर अंक दिए जाएंगे। अंतिम मेरिट सूची के आधार पर जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा संविदा नियुक्ति की घोषणा की जाएगी।

Atmanand school Recruitment 2025 Notification: स्वामी आत्मानंद स्कूल में बम्पर भर्तियां.. छत्तीसगढ़ के युवाओं के पास शिक्षक बनने का शानदार मौक़ा, जानें कितनी होगी तनख्वाह

Atmanand school Recruitment 2025 / Image Source: IBC24

Modified Date: September 11, 2025 / 10:20 am IST
Published Date: September 11, 2025 6:48 am IST
HIGHLIGHTS
  • दुर्ग में आत्मानंद स्कूलों में शिक्षक भर्ती
  • कुल 117 पदों पर संविदा नियुक्ति
  • अंतिम तिथि 19 सितंबर 2025 है

Atmanand school Recruitment 2025 Notification: दुर्ग: दुर्ग जिले के 10 नए स्वामी आत्मानंद स्कूलों में संविदा शिक्षक भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। शिक्षण क्षेत्र में करियर बनाने का यह सुनहरा अवसर है।

यदि आप छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में टीचिंग के क्षेत्र में करियर बनाने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में शानदार मौका है। इस भर्ती के जरिए 10 नए स्कूलों में कुल 117 संविदा पदों पर शिक्षक, व्याख्याता, सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला), कम्प्यूटर शिक्षक, ग्रंथपाल जैसे शिक्षणिक और गैर-शैक्षणिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 19/09/2025 रात्रि 11:59 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिले की वेबसाइट durg.gov.in या https://cgssa.in/sagesdurg/ का अवलोकन कर सकते हैं।

पदों की संख्या एवं वर्गीकरण

इस भर्ती के तहत कुल 117 पद रिक्त हैं, जिन्हे विभिन्न वर्गों में बांटा गया है:

 ⁠

अनारक्षित (UR) – 71 पद

अनुसूचित जनजाति (ST) – 23 पद

अनुसूचित जाति (SC) – 7 पद

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) – 16 पद

महत्वपूर्ण तिथियां और आवेदन प्रक्रिया

आवेदन प्रारंभ : 1 सितंबर 2025

अंतिम तिथि: 19 सितंबर 2025 (रात्रि 11:59 बजे तक)

आवेदन माध्यम: केवल ऑनलाइन, कोई आवेदन शुल्क नहीं है।

शैक्षणिक योग्यता

Atmanand school Recruitment 2025 Notification: पदों के अनुसार आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं निम्न हैं:

1. व्याख्याता: संबंधित विषय में द्वितीय श्रेणी पोस्ट-ग्रेजुएशन उत्तीर्ण तथा बी.एड.

2. शिक्षक: ग्रेजुएशन (न्यूनतम 45%) + बी.एड. + टी.ई.टी. उत्तीर्ण, शिक्षा अंग्रेजी माध्यम से होनी चाहिए।

3. सहायक शिक्षक: हायर सेकेंडरी (न्यूनतम 45%) + डी.एल.एड. /डी.एड. + टी.ई.टी. (प्राथमिक)।

4. कम्प्यूटर शिक्षक: बी.ई./बी.टेक (सीएस/आईटी) या बी.एस.सी. (कम्प्यूटर साइंस/आई.टी.) या बी.सी.ए. में स्नातक।

5. ग्रंथपाल: हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण + बी.लिब. (लाइब्रेरी साइंस) की उपाधि।

6. सहायक शिक्षक (प्रयोगशाला): हायर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण ( जीवविज्ञान/ गणित समूह)

आयु सीमा और आरक्षण

न्यूनतम आयुछ 21 वर्ष

अधिकतम आयु: 40 वर्ष (01 जनवरी 2025 के अनुसार)

आरक्षित वर्गों को छूट: SC/ST – 5 वर्ष, OBC – 3 वर्ष

आवेदन करने का आसान तरीका

・आधिकारिक वेबसाइट https://cgssa.in/sagesdurg/ पर जाएं।

・‘Recruitment’ या ‘Filling Application Form’ सेक्शन में जाएं।

・फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी सही-सही भरें।

・आवश्यक डॉक्यूमेंट (शैक्षणिक प्रमाणपत्र, जाति, निवास आदि) अपलोड करें।

・सबमिट करें और आवेदन की अंतिम तिथि से पहले प्रिंट निकालकर रख लें।

READ ALSO: Aaj Ka Rashifal 11th September 2025: आज से इन राशियों के लिए शुरू हो रहा है शुभ दिन, मिल सकती है बड़ी गुड न्यूज़, पढ़ें आज का राशिफल

चयन प्रक्रिया

・ऑनलाइन आवेदन की जांच और दस्तावेज सत्यापन।

・मेरिट सूची तैयार की जाएगी, जिसमें शैक्षणिक योग्यता व अनुभव के आधार पर अंक दिए जाएंगे।

・अंतिम मेरिट सूची के आधार पर जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा संविदा नियुक्ति की घोषणा की जाएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown