BSF Recruitment 2025: 10वीं-12वीं पास युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, BSF में 1121 हेड कांस्टेबल पदों पर भर्ती, कल है अंतिम मौका
बीएसएफ में हेड कांस्टेबल के 1121 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 23 सितंबर 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार BSF की आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन करें। 10वीं-12वीं पास उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है।
(BSF Recruitment 2025, Image Credit: ANI News)
- लास्ट डेट: 23 सितंबर 2025 तक आवेदन करें
- कुल पद: 1121 (RO - 910, RM - 211)
- सेलेक्शन प्रोसेस: PST, PET, लिखित परीक्षा, मेडिकल
BSF Recruitment 2025: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा मौका है। BSF ने हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) और हेड कांस्डेबल (रेडियो मैकेनिक) के कुल 1121 पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। जो भी उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं वे तुरंत BSF की आधिकारिक वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
पदों का विवरण
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत दो अलग-अलग पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी:
- हेड कांस्टेबल (रेडियो ऑपरेटर) – 910 पद
- हेड कांस्टेबल (रेडियो मैकेनिक) – 211 पद
- कुल पद – 1121
शैक्षणिक योग्यता
- रेडियो ऑपरेटर (RO): इन पदों के लिए उम्मीदवार ने फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित विषयों के साथ 12वीं कक्षा कम से कम 60% अंकों के साथ पास की हो।
- रेडियो मैकेनिक (RM): इस पद के लिए उम्मीदवार ने 10वीं पास की हो और उसके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए।
आयु सीमा
- न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
- अधिकतम आयु – 25 वर्ष
- आयु की गणना 23 सितंबर 2025 को आधार बनाकर की जाएगी।
- आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 25,500 रुपये से 81,100 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। यह वेतनमान केंद्र सरकार के सातवें वेतन आयोग के अनुसार तय की गई है।
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन चार चरणों में किया जाएगा:
फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET)
- लिखित परीक्षा
- दस्तावेज सत्यापन
- मेडिकल परीक्षण
फिजिकल स्टैंडर्ड (PST)
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए:
- लंबाई: 168 सेमी
- छाती: 80 सेमी (फुलाकर 85 सेमी)
- वजन: लंबाई के अनुसार
महिला अभ्यर्थियों के लिए:
- लंबाई: 157 सेमी
- वजन: लंबाई के अनुसार
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
पुरुष:
- 1.6 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकंड में।
- 11 फुट लंबी कूद (3 प्रयास)।
- साढ़े 3 फुट ऊंची कूद (3 प्रयास)।
महिला:
- 800 मीटर दौड़ 4 मिनट में।
- 9 फुट लंबी कूद (3 प्रयास)।
- 3 फुट ऊंची कूद (3 प्रयास)।
लिखित परीक्षा का पैटर्न
लिखित परीक्षा में कुल 100 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, जो कि निम्न विषयों से होंगे:
- फिजिक्स
- केमिस्ट्री
- मैथ्स
- इंग्लिश
- जनरल नॉलेज
- कुल अंक: 200
इसमें फेज में सफल होने के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा।
इन्हें भी पढ़ें:
- Is Today Stock Market Holiday: क्या नवरात्रि पर थम जाएगी शेयर बाजार की रफ्तार? NSE-BSE से आई बड़ी अपडेट, जानिए आज ट्रेडिंग होगी या नहीं!
- Free Fire Max Redeem Codes 22 September: 22 सितंबर के फ्री फायर रिडीम कोड जारी, इन कोड से जीतें प्रीमियम आइटम्स बिलकुल फ्री
- LIC HFL Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तलाश खत्म! LIC HFL में अप्रेंटिस के 192 पदों पर भर्ती, कल है लास्ट डेट… तुरंत करें अप्लाई

Facebook



