Railway Jobs 2025: Southern रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, जानें कौन कर सकता है आवेदन और कब है आखिरी तारीख?

दक्षिण रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत 67 पदों पर भर्ती निकाली है। चयन केवल उम्मीदवारों की खेल उपलब्धियों और ट्रायल्स के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती में लिखित परीक्षा नहीं होगी। इच्छुक खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं।

Railway Jobs 2025: Southern रेलवे में नौकरी का सुनहरा मौका, जानें कौन कर सकता है आवेदन और कब है आखिरी तारीख?

(Southern Railway Recruitment 2025, Image Credit: ANI News)

Modified Date: September 17, 2025 / 12:46 pm IST
Published Date: September 17, 2025 12:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कुल पद - 67 रिक्तियां (खेल कोटे के तहत)
  • चयन प्रक्रिया - बिना परीक्षा, केवल खेल प्रदर्शन व ट्रायल्स
  • योग्यता - 10वीं / ITI / 12वीं / ग्रेजुएशन (पद के अनुसार)

Southern Railway Recruitment 2025: दक्षिण रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटा के तहत 67 पदों पर भर्ती निकाली है। चयन केवल उम्मीदवारों की खेल उपलब्धियों और ट्रायल्स के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती में लिखित परीक्षा नहीं होगी। इच्छुक खिलाड़ी आवेदन कर सकते हैं। यह मौका खास तौर पर खेल प्रतिभाओं के लिए है।

रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC), दक्षिण रेलवे ने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवाओं के लिए एक शानदार अवसर दिया है। स्पोर्ट्स कोटा के तहत कुल 67 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। यह भर्ती पूरी तरह से खेल प्रतिभा और ट्रायल पर आधारित होगी, जिसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 12 अक्टूबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन होगी और इसके लिए उम्मीदवारों को दक्षिण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrmas.in पर विजिट करके फॉर्म भर सकते हैं।

पदों का विवरण

इस भर्ती अभियान के तहत कुल 67 पदों को विभिन्न तीन स्तरों में बांटा गया है:

 ⁠
  • लेवल 4 और लेवल 5 के लिए: 5 पद
  • लेवल 2 और लेवल 3 के लिए: 16 पद
  • लेवल 1 के लिए : 46 पद
  • कुल रिक्तियां: 67 पद

वेतनमान

इन पदों पर चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन दिया जाएगा।

  • लेवल 1 के पदों पर वेतन 18,000 रुपये प्रति माह से शुरू होगा।
  • उच्च स्तर के पदों पर वेतन 29,200 रुपये प्रति माह तक जा सकता है।

शैक्षणिक योग्यता

भर्ती के लिए अलग-अलग पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता तय की गई है:

  • लेवल 1 पदों के लिए उम्मीदवार का कम से कम 10वीं पास या ITI उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • लेवल 2 और उससे ऊपर के पदों के लिए 12वीं पास या उच्चतर डिग्री होना जरूरी है।

आयु सीमा

उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2026 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। यानी उम्मीदवार का जन्म 2 जनवरी 2001 से 1 जनवरी 2008 के बीच होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

इस भर्ती में कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। चयन प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी:

  • खेल उपलब्धियों की जांच
  • स्पोर्ट्स ट्रायल्स (मैदान पर प्रदर्शन)
  • दस्तावेज सत्यापन

अंतिम मेरिट लिस्ट पूरी तरह से खेल प्रदर्शन और ट्रायल के आधार पर तैयार की जाएगी।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 500 रुपये रखा गया है। हालांकि, ट्रायल में शामिल होने के बाद उसमें से 400 रुपये वापस कर दिया जाएगा। वहीं, SC, ST, महिला, दिव्यांग और एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क रखा है, जो ट्रायल में हिस्सा लेने के बाद पूरा वापस किया जाएगा। यानी कुल मिलाकर यह भर्ती लगभग नि:शुल्क मानी जा सकती है।

आवेदन कैसे करें?

  • उम्मीदवारों को आवेदन के लिए दक्षिण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट rrcmas.in पर जाना होगा।
  • वेबसाइट पर ‘Sports Quota Recruitment 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
  • जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर रख लें।

आवेदन की अंतिम तिथि

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 अक्टूबर 2025 है।

यह भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।